Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अर्जेंटीना की हुई जीत, पर एम्बाप्पे के आगे नहीं टिक पा रहे थे चैंपियन टीम के खिलाड़ी

एम्बाप्पे ने इससे पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2021-22 के सेशन में भी अपने क्लब पैरिस सेंट जर्मन यानी कि पीएसजी की तरफ से बेस्ट एसिस्ट प्रोभाइडर थे.

03:30 PM Dec 19, 2022 IST | Desk Team

एम्बाप्पे ने इससे पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2021-22 के सेशन में भी अपने क्लब पैरिस सेंट जर्मन यानी कि पीएसजी की तरफ से बेस्ट एसिस्ट प्रोभाइडर थे.

कतर में खेला जाने वाला 2022 फीफा विश्व कप 36 साल बाद अर्जेंटीना के नाम रहा. इस विश्व कप में चैंपियन टीम के कप्तान लियोनेल मेस्सी अलग-अलग कारणों से खूब सुर्खियों में रहे. उनका यह आखिरी विश्व कप भी था और विश्व कप जीतना उनका सपना भी था, जोकि पूरा हो गया. मगर मेस्सी के अलावा एक और ऐसा ही खिलाड़ी है, जोकि अपने करियर के शुरुआती दिनों में पूरी दुनिया में परचम लहरा दिया है और साबित कर दिया है कि इंटरनेशनल खेल फुटबॉल में विश्व के अगले महानतम खिलाड़ियों की सूची में अगला नाम उन्हीं का होगा. जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है कीलियन एम्बाप्पे.
Advertisement
कीलियन एम्बाप्पे का जन्म 20 दिसंबर 1998 को फ्रांस में ही हुआ था और वो 18 साल की उम्र में ही अपने देश के लिए खेलना शुरु कर दिए थे. ऐसा नहीं है कि 2022 के विश्व कप में उन्होंने 8 गोल कर गोल्डन बूट जीता इस वजह से वो छाए हुए हैं. इस नाम बनने का कारण यह भी है कि जब वो अपना पहला विश्व कप 2018 में खेल रहे थे, तब भी उन्होंने फ्रांस के लिए 4 गोल दागे थे. अपनी गति से अकेले दम पर गोल करने के साहस से वो दुनिया के लिए प्रतीक बनते जा रहे हैं.  उन्होंने अब तक सिर्फ 2 विश्व कप खेला हैं, जिसमें वो 14 मुकाबले खेल कर 12 गोल दाग चुके हैं. तो हम ये मान सकते हैं कि अगर वो 2-3 विश्व कप और खेल गए भविष्य में, तो विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ियों की सूची में उनका स्थान पहला हो सकता हैं. वहीं पहले स्ठान पर जर्मनी के मीरोस्लेभ क्लोस हैं, जिन्होंने 2002,2006,2010 और 2014 के विश्व कप में अपनी टीम की तरफ से 24 मुकाबले खेले हैं और सबसे ज्यादा 16 गोल दागे हैं. वहीं क्लोस ने 2006 के विश्व कप में 5 गोल दाग कर गोल्डन बूट भी जीता था. वहीं एमबाप्पे ने भी 2022 विश्व कप में 7 मुकाबले खेले और 8 गोल दाग कर गोल्डन बूट अपने नाम किया. 
वहीं 20 साल बाद किसी खिलाड़ी ने 6 से ज्यादा गोल कर फीफा में गोल्डन बूट जीता हैं. इससे पहले 2002 में ब्राजील के स्टार खिलाड़ी रोनाल्डो नज़ारियो ने भी 7 मैचों में 8 गोल कर गोल्डन बूट जीता था और साथ ही साथ अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया था. वहीं एमबाप्पे विश्व कप के फाइनल में हैट्रिक गोल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनें. इससे पहले 1966 में ही इंग्लिश टीम के जेऑफ हरस्ट ने अपनी टीम के लिए वेस्ट जर्मनी के खिलाफ हैट्रिक गोल दागा था और अपनी टीम को 4-1 से चैंपियन बनाया था. विश्व कप में सबसे अधिक गोल करने की सूची में एमबाप्पे छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं. वहीं इस मामले में वो मेस्सी से एक कदम ही पीछे रह गए हैं. हो सकता है कि अगले विश्व कप में वो मेस्सी को पीछे छोड़ दें. वहीं फ्रांस की तरफ से सबसे ज्यादा विश्व कप में गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके आगे जस्ट फॉनटेन हैं जिन्होंने एकमात्र विश्व कप 1958 में खेला था और 6 मैचों में 13 गोल दाग दिए थे, जिसके लिए उन्हें गोल्डन बूट भी मिला था. 
एम्बाप्पे ने इससे पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उन्होंने 2021-22 के सेशन में भी अपने क्लब पैरिस सेंट जर्मन यानी कि पीएसजी की तरफ से बेस्ट एसिस्ट प्रोभाइडर थे. इसके अलावा अपने इस क्लब को तीन बार फ्रेंच चैंपियन भी बनाया हैं. इसके अलावा 2019 में एमबाप्पे अपने इसी क्लब के लिए खेलते हुए प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था. वहीं पिछले फीफा विश्व कप चैंपियन अपनी नेशनल टीम का भी हिस्सा थे. वहीं फ्रांस अंडर-19 को भी उन्होंने 2016 में युरोपियन चैंपियन बनाया था. एमबाप्पे अब तक अपनी नेशनल टीम के लिए खेलते हुए 66 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने अब तक 36 गोल दागे हैं. 
उनके रिकॉर्ड को देखते हुए साफ लगता है कि अपने करियर को वो और भी ऊंचाई तक ले जाएंगे और एक मसीहा के रूप में साबित होंगे. 
Advertisement
Next Article