Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सुरों के सरताज Arijit Singh ने Spotify पर Taylor Swift को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

10:56 AM Jan 27, 2024 IST | Ritika Jangid

सुरीली आवाज के धनी अरिजीत सिंह के गानों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। उनके गानों को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है। अब फैंस की इसी दीवानगी ने उन्हें पहला ऐसा इंडियन आर्टिस्ट बना दिया है, जिसके ऑनलाइन म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाई पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वहीं इस आकड़े के साथ वह कई दिग्गज इंटरनेशनल गायकों से आगे भी हैं।

Advertisement

स्पॉटिफाई पर 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे

बता दें, म्यूजिक ऐप स्पॉटिफाई की लेटेस्ट ग्लोबल रैकिंग के आधार इस बात की ताजा जानकारी सामने आई है कि अरिजीत सिंह ने स्पॉटिफाई पर 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही अरिजीत ऐसे कारनामा करने वाले पहले भारतीय गायक बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 मिलियन फॉलोअर्स के साथ अरिजीत सिंह ने कई बड़े इंटरनेशनल गायकों को पीछे छोड़ दिया है। जिसमें टेलर स्विफ्ट, एरिना ग्रांड, बिली एलिस और ड्रेक जैसे कई इंटरनेशनल स्टार्स का नाम शामिल हैं।

सिंगर ने रचा इतिहास

मालूम हो, काफी समय से सिंगर इस ऑनलाइन म्यूजिक ऐप पर नंबर-1 इंडियन आर्टिस्ट के तौर पर बने हुए थे, लेकिन अब 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर उन्होंने इतिहास रच दिया है। स्पॉटिफाई पर सबसे अधिक फॉलोअर्स अगर किसी सिंगर के हैं तो वह ब्रिटिश कंपोजर-गायक एड शीर्ण हैं।

ये गाने हुए पॉपुलर

अरिजीत सिंह ने अपनी जादुई आवाज कई फिल्मों में दी हैं। उनके गानों को सुन सभी मंत्रमुग्ध हो जाते है। वहीं, ऐप पर सिंगर अरिजीत सिंह के पॉपुलर सॉन्ग की बात की जाए तो इनमें 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का गाना 'केसरिया', 'लव आजकल 2' फिल्म का 'शायद' गाना, 'तमाशा' फिल्म का 'अगर तुम साथ हो', 'कबीर सिंह' फिल्म का 'तुझे कितना चाहने लगे' गाना, 'जवान' का 'चलेया' गाया, 'भेड़िया' फिल्म का 'अपना बना ले' गाना, 'आशिकी 2' का 'तुम ही हो' और 'छिछोरे' का 'खैरियत' गाना शामिल हैं।

Advertisement
Next Article