अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने शेयर की नवजात बेटे की पहली तस्वीर, देखिये ये भावुक पल
बीते गुरुवार यानि 18 जुलाई को अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बने और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने बेटे को जन्म दिया है। अर्जुन और गैब्रिएला दोनों माता पिता बनने पर बेहद उत्साहित है।
11:55 AM Jul 20, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बीते गुरुवार यानि 18 जुलाई को अर्जुन रामपाल तीसरी बार पिता बने और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने बेटे को जन्म दिया है। आपको बता दें अर्जुन और गैब्रिएला एक साल से अधिक समय से डेटिंग कर रहे है और दोनों माता पिता बनने पर बेहद उत्साहित है।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
गैब्रिएला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की जिसमे अर्जुन रामपाल अपने न्यू बोर्न बेबी को हाथ में लिए हुए नजर आ रहे है। इस तस्वीर में बच्चे के चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है पर अर्जुन के चेहरे पर पिता बनने की ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है।

दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैब्रिएला ने एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमे नए डैडी अपने नवजात शिशु के लिए एक टेडी बियर पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। गैब्रिएला ने अपनी तस्वीर भी शेयर की है जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा है ‘बदलाव की जरुरत है।’

आपको बता दें अर्जुन रामपाल की पूर्व पत्नी मेहर जेसिया के साथ दो बेटियां है माहिका और मायरा। 2018 में दोनों का तलाक हो गया। अपने बेटे के जन्म के बाद, अर्जुन को बेटियों के साथ मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसमें गैब्रिएला भर्ती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो गैब्रिएला को जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।

गैब्रिएला के बेटे को जन्म से पहले, उनके माता-पिता भी बेटी की खुशी को साझा करने के लिए भारत आये थे और अस्पताल में मौजूद थे। अर्जुन और गैब्रिएला की मुलाकात लगभग एक साल पहले कॉमन फ्रेंड्स के माध्यम से हुई थी, और इस साल अप्रैल में अर्जुन ने गैब्रिएला की प्रेगनेंसी के बारे में बड़ी घोषणा की थी ।

गैब्रिएला के साथ उनके संबंधों पर उनकी बेटियों ने क्या रिएक्शन दिया , इस बारे में अर्जुन ने कहा, “में ये कहना चाहूंगा की मेरी दोनों बेटियां इस रिश्ते से कुछ है और उनके पास मेरे और गैब्रिएला के लिए कोई सवाल नहीं है

वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अर्जुन रामपाल को आखिरी बार जेपी दत्ता की पलटन में देखा गया था जिसमे उन्होंने लेफ्टिनेंट कर्नल राय सिंह यादव की भूमिका निभाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थी ।

Join Channel