एक्शन की दुनिया में 'अर्जुन रेड्डी' की वापसी, फैंस को है बेसब्री से इंतजार
तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक मेलोड्रामा ‘अर्जुन रेड्डी’ से प्रेरित होकर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बनी। विजय अब अपनी आने वाली बहुभाषी फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ से एक्शन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
08:55 AM Jul 12, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
तेलुगू सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक मेलोड्रामा ‘अर्जुन रेड्डी’ से प्रेरित होकर शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ बनी। विजय अब अपनी आने वाली बहुभाषी फिल्म ‘डियर कॉमरेड’ से एक्शन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement

Advertisement
हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर साझा करने के दौरान अभिनेता ने कहा कि वह ‘सुपर इमोशनल’ हैं।
Feeling super emotional sharing this one with the world. We put our everything in this one. It’s ❤
Comrades its yours now ✊#DearComradeTrailer ✊https://t.co/qbQ2CXYPic
— Vijay Devarakonda ? (@TheDeveraakonda) July 12, 2019
विजय ने ट्वीट किया, “दुनिया के साथ इसे साझा करते हुए सुपर इमोशनल महसूस कर रहा हूं। हमने इसमें अपनी सारी मेहनत लगा दी। यह (हार्ट ईमोजी)। कॉमरेड्स, अब आपकी है।”

तीन मिनट लंबी फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि विजय अपने पुराने एंग्री यंग मैन अवतार में अपनी वापसी करने जा रहे हैं। ट्रेलर में वह फोन पर चिल्लाते और उसे पीटते एवं गुंडों के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं।

फिल्म में उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना है जिसके साथ उनके कुछ रोमांटिक दृश्य भी है। भारत कैमा इस फिल्म के निर्देशक हैं।

पिछले महीने विजय ने इस फिल्म के गाने ‘द कैंटीन सॉन्ग’ के वीडियो को पोस्ट किया था। दक्षिण भारत में विजय की लोकप्रियता को देखते हुए यह फिल्म तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 26 जुलाई को रिलीज होगी।


Join Channel