Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Armaan Malik ने Vishal Pandey के पिता के बारे में किया शॉकिंग कमेंट, भड़के दर्शक

12:11 PM Jul 26, 2024 IST | Anjali Dahiya

Armaan Malik 'बिग बॉस ओटीटी 3' के सबसे मजबूत प्रतियोगियों में से एक हैं। वह पहले ही दिन से सुर्खियों में बने हुए हैं, क्योंकि उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों पायल मलिक और कृतिका मलिक के साथ शो में एंट्री की थी। वहीं पायल को शो से जल्दी बाहर होना पड़ा जबकि कृतिका-Armaan Malik के साथ बिग बॉस के घर में अभी भी हैं। कृतिका पर कमेंट करने के बाद से से Vishal Pandey  खूब चर्चा में बने हुए हैं, जिसकी वजह से शो में कोहराम मच गया था। खैर, एक बार फिर ये मामला सुर्खियों में आ गया जब Armaan Malik को विशाल के चौंकाने वाले कमेंट के बारे में पता चला, जिसके बाद उन्होंने उनके पिता को लेकर शॉकिंग बयान दिया।

विशाल के पिता पर क्या बोले अरमान

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में आप अरमान मलिक को ये बोलते हुए देख सकते हैं कि, 'उस दिन इसका बाप आया था, विशाल का। कैमरे पर बकवास करके गया है कि मेरा बेटा दूध का धुला है।' वहीं आगे अरमान लवकेश का नाम लेते हुए कहते दिखाई देते हैं कि आज फिर से लवकेश ने दोबारा ये बात कही है। इस पर शिवानी बोलती है कि विशाल ने कहा है कि,'अरमान नहीं बचते तो सही रहता अब मुझे बहुत दुख हो रहा है। अरमान बोलते हैं कि होने दे दुख मुझे कोई फर्क पड़ रहा है।'

विशाल पांडे के कमेंट पर भड़के अरमान मलिक

'बिग बॉस ओटीटी 3' के हालिया एपिसोड में, लवकेश कटारिया ने विशाल पांडे द्वारा अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक के बारे में किए गए कमेंट को लेकर फिर से खुलासा किया है, जिससे यूट्यूबर भड़क गए। लवकेश ने बताया कि विशाल ने एक बार कृतिका के साथ अरमान के रिश्ते की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'भैया भाग्यशाली है।' इससे सभी हैरान रह गए। हालांकि, विशाल ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा कृतिका के अरमान के प्रति केयरिंग नेचर को देखकर कहा था, लेकिन यूट्यूबर ने अपना आपा खो दिया और विशाल पांडे से भिड़ गए।

दर्शकों ने अरमान की लगाई क्लास

सोशल मीडिया पर अरमान मलिक के इस वीडियो के वायरल होते ही लोग भड़ गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक यूजर ने कमेंट किया है, 'किसी के पिता के लिए ऐसा नहीं बोलना चाहिए।' एक ने लिखा है, 'दोस्त ही खराब हैं विशाल के नहीं तो किसी को ये सब बोलने का मौका नहीं मिलता।' एक ने लिखा है, 'अरमान को तमीज से बोलना चाहिए हर किसी के पिता की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। बता दें कि शो में आए दिन अरमान मलिक और विशाल पांडे में लड़ाई देखने को मिल रीह है।

Advertisement
Advertisement
Next Article