Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेना से रिटायर हुआ डॉग First AC से पहुंचा रिटायरमेंट होम, लोगों ने किया इस सोल्जर को सलाम

12:00 PM May 22, 2024 IST | Ritika Jangid

Army Dog Meru Retirement: समाज के लिए योगदान के बाद जब किसी व्यक्ति को रिटायरमेंट के दौरान सम्मान मिलता है वह किसी भी खुशी से बड़ा होता है। ऐसे में कम लोग ही जानते हैं कि कुत्ते भी इंसानों की तरह सरकारी नौकरी करते हैं, वहीं, उन्हें भी रिटायरमेंट (Army Dog Meru Retirement) के दौरान अच्छे से सम्मानित किया जाता है। अब ऐसे ही एक कुत्ते के चर्चे देशभर में है, जहां सेना का एक डॉग मेरू मेरठ में रिटायरमेंट होम तक जाने के लिए ट्रेन के एसी फर्स्ट कोच में सफर करता है।

Advertisement
Source- X

रिटायरमेंट यात्रा ने लोगों का जीता दिल

दरअसल, 22 आर्मी डॉग यूनिट के एक आर्मी डॉग मेरू ने हाल ही में अपनी रिटायरमेंट यात्रा से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई मेरू की तस्वीरें में देखा जा सकता है कि वह ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच में है और आरामदायक स्टाइल (Army Dog Meru Retirement) में सफर करता दिख रहा है। तस्वीरों में वह अपनी ही बर्थ पर शांति से सोते हुए, कोच कॉरिडोर में टहलते हुए, अपने पैर फैलाते हुए और बाहर के नजारे का आनंद लेते हुए नजर आ रहा है।

फर्स्ट क्लास में की यात्रा

Army Dog Meru Retirement: पोस्ट शेयर करते हुए @AshTheWiz यूजर ने लिखा, ”22 आर्मी डॉग यूनिट से आर्मी ट्रैकर डॉग मेरू रिटायरमेंट पर मेरठ(Army Dog Meru Retirement) के लिए ट्रेन में चढ़ा। वह अपने बाकी दिन रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स (आरवीसी) सेंटर के डॉग्स रिटायरमेंट होम में बिताएगा। वह एसी फर्स्ट क्लास में यात्रा कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में सेवा कुत्तों को रियाटर होने पर अपने संचालकों के साथ एसी फर्स्ट में यात्रा करने की इजाजत दी है”।

ये पोस्ट @AshTheWiz ने शेयर किया है।

रक्षा मंत्रायल की पहल

अब मेरठ में रिटयारमेंट होम में तक जाने की ये यात्रा लोगों का दिल जीत रही है। एक वफादार ट्रैकर डॉग (Army Dog Meru Retirement) के रूप में समर्पित करियर के बाद 9 साल का मेरू रिटायर हो गया है। बता दें, यह खास इंतजाम रक्षा मंत्रालय की एक हालिया फैसले से संभव हुआ है, जो अब रिटायरमेंट के बाद सर्विस डॉग (Army Dog Meru Retirement)  को उनके संचालकों के साथ एसी फर्स्ट क्लास में रिटायरमेंट होम तक यात्रा करने की अनुमति देता है। अब ये पोस्ट लोगों का दिल छू रही हैं।

Source- X

बता दें, इस फैसले से पहले भारतीय सेना के ये कुत्ते विस्फोटक खोजने से लेकर दुश्मनों पर नजर रखने तक, कई ऑपरेशनों में अहम भूमिका निभाते हैं। जब वे रटायर होते हैं, तो आमतौर पर उनके संचालक उन्हें गोद ले लेते हैं, जबकि कुछ विशेष रिटायर होम्स में चले जाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article