टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

स्र्कोपियों और बस की सीधी टक्कर में सेना के जवान की मौत, 7 जख्मी

गढ़शंकर- होशियारपुर रोड़ पर शाम के वक्त स्र्कोपियों गाड़ी अैिर बस के मध्य सीधी टक्कर होने के कारण स्र्कोपियो सवार सेना के एक जवान की मौत और एक सेना जवान समेत 7 जख्मी होने की खबर है

03:05 PM Jan 21, 2020 IST | Shera Rajput

गढ़शंकर- होशियारपुर रोड़ पर शाम के वक्त स्र्कोपियों गाड़ी अैिर बस के मध्य सीधी टक्कर होने के कारण स्र्कोपियो सवार सेना के एक जवान की मौत और एक सेना जवान समेत 7 जख्मी होने की खबर है

लुधियाना-गढ़शंकर : गढ़शंकर- होशियारपुर रोड़ पर शाम के वक्त स्र्कोपियों गाड़ी अैिर बस के मध्य सीधी टक्कर होने के कारण स्र्कोपियो सवार सेना के एक जवान की मौत और एक सेना जवान समेत 7 जख्मी होने की खबर है। 
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस वक्त हुआ जब होशियारपुर से चंडीगढ़ को जा रही सीटीयू की बस की सामने से आ रही स्र्कोपियो गाड़ी क े साथ भिडंत हो गई। 
हादसे में स्र्कोपियो सवार श्री आनंदपुर साहिब के गांव ठाना के रहने वाले सेना के जवान जसविंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि स्र्कोपियो चला रहे सेना का जवान मक्खन सिंह और हरविंद्र सिंह नाम का एक अन्य शख्स गंभीर जख्मी है। 
बस में सवार आधा दर्जन के करीब लोगों को भी चोटें आई है, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के उपरांत दोनों वाहनों की हालत क्षतिग्रस्त थी। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Next Article