Army Land Scam : झारखंड और पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर ED की छापेमारी
झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी चल रही है। रांची के बरियातू में आर्मी की लगभग 50 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की कोशिश की गई है।
10:12 AM Nov 04, 2022 IST | Desk Team
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमें ना से जुड़े जमीन पर अवैध कब्जा करने के मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड में कई स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। जांच एजेंसी द्वारा कोलकाता के एक व्यवसायी अमित अग्रवाल और कुछ अन्य लोगों के आवासीय और कार्यालय परिसर पर तलाशी ली जा रही है।
Advertisement
झारखंड के रांची में कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह के आवास पर केंद्रीय एजेंसी की छापेमारी चल रही है। रांची के बरियातू में आर्मी की लगभग 50 एकड़ जमीन को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर हड़पने की कोशिश की गई है। इस मामले में पूर्व नगर आयुक्त सहित कई सीओ और रजिसट्रार भी ईडी के रडार पर हैं।
झारखंड में 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर छापेमारी
सूत्रों की माने तो इस मामले में ईडी ने झारखंड में 8 और पश्चिम बंगाल के 4 ठिकानों पर छापेमारी की है। सेना की जमीन खरीद-बिक्री का खुलासा आयुक्त की जांच रिपोर्ट में पहले ही हो चुका है। उक्त रिपोर्ट में यह बात सामने आ चुकी है कि प्रदीप बागची नामक व्यक्ति ने फर्जी रैयत बनकर जगत बंधु टी इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दिलीप कुमार घोष को उक्त जमीन बेची थी।
Advertisement
जमीन की खरीद-बिक्री के लिए रजिस्ट्री में प्रदीप बागची ने जिन होल्डिंग नंबर से संबंधित दो अलग-अलग कागजातों को लगाया था, वह जांच में फर्जी मिले थे, जिसके बाद रांची नगर निगम की ओर से भी बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
Advertisement