भारत- पाकिस्तान सरहद पर तैनात सेना के जवानों को लगा जोरदार करंट, 1 की मौत, 3 घायल
पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद के फाजिलका सेक्टर में तैनात जवानों को आज जोरदार करंट का झटका लगा,
06:30 PM Dec 27, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-फाजिलका : पंजाब में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सरहद के फाजिलका सेक्टर में तैनात जवानों को आज जोरदार करंट का झटका लगा, जिससे एक जवान की मौत हो जाने की खबर मिली है जबकि इस हादसे में 3 अन्य जवान जख्मी हुए है, जिन्हें इलाज हेतु भर्ती करवाया गया है।
Advertisement
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरहद पर कंपकंपा देने वाली ठिठुरती ठंड के बीच अंतरराष्ट्रीय सरहद फाजिलका सेक्टर में तैनात 181 बटालियन के यह जवान सरहद के नजदीक लगी कंटीली तार के पास फलड लाइटों केा ठीक करने का काम कर रहे थे कि इसी दौरान खेतों में जाती बिजली की एक तार से उनको जोरदार करंट लगा, जिससे डरते हुए जवानों ने स्वयं को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन इस हादसे में एक जवान की मौत हुई जबकि अन्य जवान झटका खाकर गिर पड़े।
तत्पश्चात उक्त जवानों को फाजिलका के एक अस्पताल हेतु लाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत करार दिया जबकि 3 अन्य अस्पताल में जेरे इलाज दाखिल है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement