ऐसा कौन सा बिज़नेस करते हैं Bernard Arnault जिसने छोड़ दिया एलन मस्क को भी पीछे !
दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में से एक है एलन मस्क लेकिन जब दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों पर मैगज़ीन फ़ोर्ब्स ने लिस्ट जारी की तो एलन मस्क भी पीछे रह गईं और टॉप पर पहुँचे बर्नार्ड अर्नोलट् ने एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है।
03:32 PM Dec 14, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों में से एक है एलन मस्क लेकिन जब दुनिया के सबसे रईस व्यक्तियों पर मैगज़ीन फ़ोर्ब्स ने लिस्ट जारी की तो एलन मस्क भी पीछे रह गए और टॉप पर पहुँचे बर्नार्ड अरनॉल्ट ने एलन मस्क को भी पीछे छोड़ दिया है।
Advertisement
फ़ोर्ब्स ने सबसे अमीर व्यक्ति की जारी की लिस्ट
Advertisement
दरअसल दुनिया के बिलिनियर्स की संपत्ति को ट्रैक करने वाली संस्था और अमेरिकी बिजनेस मैगजीन Forbes List ने सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट जारी की है।जिसमें एलन मस्क को पछाड़ अब लग्जरी पर्स बनाने वाली कंपनी के मालिक लुई वुइटन की मूल कंपनी LVMH के मालिक बर्नार्ड अरनॉल्ट को नंबर वन अमीर शख्स का ताज मिल गया है।
Advertisement
बर्नार्ड अरनॉल्ट और इनका बिजनेस बैकग्राउंड क्या है?
दरसल इस समय फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं। ये दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के सीईओ हैं. SEC फाइलिंग के मुताबिक, अरनॉल्ट , होल्डिंग व्हीकल और फैमिली ट्रस्ट के माध्यम से, LVMH के वोटिंग शेयर वर्ग के 60% से थोड़ा अधिक के मालिक हैं।फोर्ब्स (Forbes) की इस रिपोर्ट के अनुसार, बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति 186.2 अरब डॉलर है।वहीं, एलन मस्क की कुल पर्सनल संपत्ति की बात करें तो वह 185.7 बिलियन डॉलर है।
पहले भी बन चुके हैं अर्नोल्ट अमीर व्यक्ति
इससे पहले भी अर्नोल्ट अमीर व्यक्ति बनचुके हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट इससे पहले भी दिसंबर 2019, जनवरी 2020 और मई 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पायदान पर पहुंच चुके हैं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनसे यह खिताब छिन गया था।
अरनॉल्ट ने कब की बिज़नेस की शुरुवात
अरनॉल्ट ने 1984 में लग्जरी गुड्स की शुरुवात की और मार्केट में एंट्री ली थी. तब अरनॉल्ट ने एक टेक्सटाइल ग्रुप का अधिग्रहण किया था। इस ग्रुप के पास क्रिश्चियन डायर का भी स्वामित्व था।इसके चार साल बाद ही उन्होंने कंपनी के अन्य बिजनस बेच दिए और एलवीएमएच (LVMH) में कंट्रोलिंग स्टेक खरीदा. अरनॉल्ट के आर्ट कलेक्शन में मॉडर्न और कन्टेंपररी पेंटिंग्स आदि हैं, इनमें पिकासो और वारहोल की पेंटिंग भी हैं।
अरनॉल्ट को किस नाम से जाना जाता था
दरअसल साल 1985 में फ्रांस की सरकार से अरनॉल्ट ने एक दिवालिया टेक्सटाइल कंपनी बुसॉक को खरीदा था।जिसके दो साल के अंदर ही इन्होंने नौ हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।फिर उन्होंने इसके डियोर ब्रांड को छोड़कर ज्यातर संपत्ति बेच दी।तभी से बर्नार्ड अरनॉल्ट को ‘द टर्मिनेटर’ कहा जाने लगा।

Join Channel