गोवा में पंचायत चुनाव में करीब 79 प्रतिशत मतदान
गोवा में 186 ग्राम पंचायतों के लिए बुधवार को हुए चुनाव में 78.70 फीसदी मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
12:24 AM Aug 11, 2022 IST | Shera Rajput
गोवा में 186 ग्राम पंचायतों के लिए बुधवार को हुए चुनाव में 78.70 फीसदी मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
Advertisement
इस चुनाव में 1464 वार्ड में 5038 उम्मीदवार मैदान में हैं। यह चुनाव पार्टी के चिह्नों पर नहीं लड़ा गया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 6,26,496 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उत्तर गोवा में 81.45 फीसदी मतदान हुआ जबकि दक्षिण गोवा में 76.13 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
Advertisement
एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर गोवा के कलंगुट पंचायत के एक वार्ड में मतदान टाल दिया गया, क्योंकि एक उम्मीदवार ने अपना नाम और चुनाव चिह्न मेल नहीं खाने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि वहां पर मतदान बृहस्पतिवार को होगा।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उन मतदाताओं में शुमार रहे जिन्हें सवेरे ही वोट डाल दिया। उन्होंने पाले-कोथम्बी गांव में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
गोवा के रहने वाले केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने ओल्ड गोवा ग्राम पंचायत में अपना मत डाला।
बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए नाइक ने कहा कि राजनीतिक दलों को अपने आप को पंचायत राजनीति से दूर रखना चाहिए।
एक अधिकारी ने पहले बताया था कि विभिन्न ग्राम पंचायतों से 64 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।
उत्तर गोवा जिले में 97 पंचायत हैं जहां 2667 उम्मीदवार मैदान में हैं जबकि दक्षिण गोवा में 89 पंचायतें हैं जहां 2371 प्रत्याशी अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं।
Advertisement