Sapna Chaudhary के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी, 4 साल पुराने मामले में हरियाणवी डांसर की बढ़ी मुश्किलें
मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। सपना के किसी भी इंवेंट में लोगों की जबरजस्त भीड़ देखने को मिलती है। साल 2018 में ऐसे ही एक इंवेंट में सपना चौधरी को परफॉर्म करना था, जिसमें न पहुंचने के कारण अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट तक जारी हो गया है। यह मामला यूं तो 4 साल पुराना है, लेकिन अब इस मामले को लेकर सपना चौधरी की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
मशहूर हरियाणवी डांसर
सपना चौधरी की
जबरजस्त फैन फॉलोइंग है। सपना चौधरी के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। सपना के किसी भी इंवेंट में लोगों की जबरजस्त भीड़ देखने को मिलती है। साल 2018 में ऐसे ही एक इंवेंट में सपना चौधरी को परफॉर्म करना था, जिसमें न पहुंचने के कारण अब सपना की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
एक इंवेंट में न पहुंचना
सपना को इस कदर मंहगा पड़ा गया कि अब उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट तक जारी हो गया है।
यह मामला यूं तो 4 साल पुराना है, लेकिन अब इस मामले को लेकर सपना चौधरी की मुश्किलें
बढ़ने वाली है। दरअसल,13 अक्टूबर 2018 स्मृति उपवन में शाम3 से10 बजे तक सपना को एक डांस प्रोग्राम में परफॉर्म करना था, जिसमें सपना नहीं आईं। इस
प्रोग्राम का हर एक टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से300 रुपये में बेचा गया था।
सारी तैयारियां भी की जा चुकी थी, लेकिन इंवेंट वाले दिन सपना चौधरी मौके पर ही
नहीं पहुंची। इस मामले में लखनऊ की एक अदालत ने सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट
जारी किया है। डांसर सपना चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्हें एडवांस भुगतान किया
गया लेकिन इसके बाद भी उन्होंने इस डांस कार्यक्रम को रद्द कर दिया और यहां तक कि टिकट
लेने वालों को पैसे तक वापस नहीं किए गए। 4 साल पुराने मामले में अब सपना के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज करा दी गई है।
इससे पहले भी लखनऊ
की अदालत की ओर से नवंबर2021 में सपना के
खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है, लेकिन उस वक्त उन्हें
जमानत मिल गई थी। इस मामले में अब
दोबारा सपना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। सपना को हाल ही में अदालत में पेश होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन सपना
के कोर्ट न पहुंचने के कारण अब कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया
है, जिसके बाद अब एक बार फिर से सपना चौधरी की दिक्कतें बढ़ने वाली है।
फिरोज खान ने इस मामले पर 14 अक्टूबर 2018 को लखनऊ के आशियाना थाने में एफआईआर
दर्ज कराई थी। इस मामले में न सिर्फ सपना चौधरी बल्कि उस कार्यक्रम के कई आयोजकों के
खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। सपना के इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचने और लोगों को उनके पैसे भी नहीं
लौटाए जाने पर लोगों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके बाद अब सपना चौधरी समेत
कार्यक्रम के तमाम आयोजकों पर एफआईआर दर्ज हो गई है।