Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

Zareen Khan के खिलाफ निकला अरेस्ट वॉरेंट, मीडिया में सफाई देती फिर रहीं हैं एक्ट्रेस

05:36 PM Sep 18, 2023 IST | Kajal Jha

बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान एक बड़ी मुसीबत में फस्ती हुई नज़र आ रही हैं। जी हां सलमान की co-actress के ऊपर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। जिसके बाद से एक्ट्रेस जगह जगह सफाई देती फिर रही हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ज़रीन खान के खिलाफ कोलकाता के एक कोर्ट ने रविवार 17 सितंबर को अर्रेस्ट वररेंट जारी किया है। ज़रीन पर धोका धड़ी का केस दर्ज हुआ है। बात करीब 5 साल पुरानी है। दरअसल 2018 में एक्ट्रेस के ऊपर धोका धड़ी का केस फाइल किया गया था। जिसके बाद जांच अधिकारीयों ने चार्जशीट भी दायर की थी लेकिन एक्ट्रेस की तरफ से ना तो कोई बयान आया ना ही ज़मानत के लिए कोई अपील की गयी और ना ही कोर्ट पे पेशी हुई। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी अदालत में गैरहाज़िरी देखते हुए उनके लिए अर्रेस्ट वररेंट निकाल दिया और अब जब इस बात की भनक ज़रीन को लगी है तो वो इस पर बोलीं कि 'मै खुद भी हैरान हूं। '

Advertisement

बात 2018 के दुर्गापूजा की हैं। दरअसल दुर्गापूजा इवेंट के आयोजकों ने ज़रीन को इवेंट पर परफॉर्म करने के लिए ऑप्पोइंट किया था लेकिन इवेंट में आयोजक इंतज़ार करते रह गए पर न तो ज़रीन आई न उनके तरफ से कोई इनफार्मेशन organisers को दी गयी। जिसके बाद आयोजकों ने ज़रीन और उनके मैनेजर पर फ्रॉड का केस फाइल कर दिया। उन्हें पूछताछ के लिए भी जब बुलाया गया तो वो नहीं आयीं। 

जिसके बाद उनकी तरफ से बयान आया कि organisers ने एक्ट्रेस को गलत जानकारी दी थी कि इवेंट में बंगाल की मुख्यमंत्री 'ममता बनर्जी' और काफी बड़े बड़े पॉलिटिशियन भी मौजूद होंगे,पर बाद में उनकी टीम को पता चला कि इवेंट काफी छोटे स्टर पर कराया जा रहा है। टीम का कहना था कि फ्लाइट्स और रुकने की भी व्यवस्था organisers द्वारा नहीं कराइ गयी थी जिसके बाद  ज़रीन की टीम ने इवेंट में ना जाने का फैसला किया। 

इस न्यूज़ के बहार आने के बाद ज़रीन ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा  'मुझे भरोसा है कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। मैं भी हैरान हूं और अपने वकीलों से संपर्क में हूं। मैं इस मामले की जानकारी आपको बाद में पूरी तरह से बता पाऊंगी। इस मामले में अभी आप मेरे पीआर से बात कर सकते हैं।'

 

Advertisement
Next Article