Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पूर्व सैनिक एके 47 राइफल के साथ गिरफ्तार

NULL

11:57 AM Nov 22, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-बटाला  : भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती शहर बटाला की पंजाब पुलिस ने एक पूर्व सैनिक को हिरासत में लेकर उससे एक ए.के 47 असाल्ट राइफल मैगजीन समेत 23 जिंदा कारतूस और एक अन्य शख्स से 22 बोर का रिवाल्वर और 5 कारतूस बरामद किए है। आज एसएसपी कार्यालय बटाला में हुई प्रैस वार्तालाप को संबोधित करते हुए बार्डर जोन के आईजी सुरिंद्रपाल सिंह परमार और एसएसपी बटाला स. उपइंद्रजीत सिंह घुमन ने संयुक्त तौर पर बताया कि आरोपियों के खिलाफ आमर्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस स्टेशन घनैया के बांगर पुलिस को मुखबरी द्वारा सूचना मिली थी कि गुरप्रीत सिंह उर्फ फौजी पुत्र अजीत सिंह गांव जोड़ा सिंह और जोहन मसीह पुत्र केवल मसीह निवासी जोहल नंगल को हिरासत में लेकर उनसे एक राइफल एके 47 नं. टीएन 61381995 समेत 23 जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल हीरो हांडा न. पीबी 06,के5468 बरामद किया है। आईजी परमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 379 -बी , 212, 216 भारतीय दंड संहिता प्रणाली और 25,54,59 आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी गुरप्रीत सिंह ने कबूल किया है कि वह पूर्व फौजी है और उसने सेवा निवृत्त के बाद यह राइफल जम्मू कश्मीर के डोडा से किसी शख्स से ली थी।

उन्होंने यह भी माना कि अपने साथी जोहन मसीह के साथ मिलकर राइफल की नोंक पर पिछले साल अमृतसर -पठानकेाट मुख्य राजमार्ग पर आते-जाते ट्रक वालों से काफी पैसे उगाहे है और तीन-चार मोबाइल भी लोगों से छीने है। पुलिस अधिकारी परमार ने यह भी बताया कि फिलहाल देाषियों से कड़ाई से पूछताछ जारी है। उनकी राइफल कहां से और किस मंशा से आई है, यह जांच का विषय है। आईजी ने यह भी बताया कि दोषी जोहन मसीह ने भी माना कि जो लाइसेंसी 12बोर राइफल उसके पास है, वह जेल में बंद गैंगस्टार राणा कंदोवाल ने दी थी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article