Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रैंकिंग में सचिन के बराबरी में पहुंचे विराट, बुमराह चौथे स्थान पर

NULL

06:39 PM Sep 04, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारतीय कप्तान और विश्व के नंबर एक वनडे बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में लगातार दो शतकों की बदौलत आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक रेटिंग अंकों की बराबरी कर ली है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 27 स्थान की लंबी छलांग लगाकर गेंदबाजी रैंकिंग में चौथे नंबर पर पहुंच गये हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की सीरीज समाप्ति के बाद तात्रा रैंकिंग में विराट ने सचिन की बराबरी की उपलब्धि हासिल की।

Advertisement

भारत ने यह सीरीज 5-0 से जीती। विराट ने सीरीज के आखिरी दो मैचों में बेहतरीन दो शतक ठोके। वनडे के नंबर एक बल्लेबाज विराट को 14 अंकों का फायदा हुआ जिससे उनके अंकों की संख्या 887 पहुंच गयी जो सचिन के 887 रेटिंग अंकों के बराबर है। सचिन की यह रेटिंग एकदिवसीय रैंकिंग में किसी भारतीय बल्लेबाज की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग थी। पांच मैचों की सीरीज में 15 विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले बुमराह ने 27 स्थानों की लंबी छलांग लगाई और वह 31वें से अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ चौथे स्थान पर पहुंच गये।

विराट ने भी सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय जीत का श्रेय बुमराह की गेंदबाजी को दिया है। विराट और बुमराह के अलावा उपकप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है और वे टॉप-10 में पहुंच गये हैं। रोहित ने सीरीज में 302 और धोनी ने 162 रन बनाये। रोहित को पांच स्थान का फायदा हुआ और वह नौवें नंबर पर पहुंच गये हैं जबकि धोनी दो स्थान के सुधार के साथ 10वें नंबर पर आ गये हैं।

आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर दूसरे और दक्षिण अफ्रीका के ए बी डीविलियर्स तीसरे स्थान पर कायम हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में बुमराह के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल ने भी अपनी स्थिति में सुधार किया है और वह 20वें से 10 स्थान की छलांग लगाकर 10वें नंबर पर पहुंच गये हैं। बुमराह से आगे आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ,दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर और आस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड हैं।

बुमराह के 687 रेटिंग अंक हो गये हैं और इसके साथ ही वह वनडे में भारत के शीर्ष रैंकिंग के गेंदबाज बन गये हैं। हार्दिक पांड्या दो स्थान सुधरकर 61वें, कुलदीप यादव 21 स्थान की छलांग के साथ 89वें और युजवेंद्र चहल 55 स्थान की छलांग के साथ 99वें नंबर पर पहुंच गये हैं। टीम रैंकिंग में भारत तीन अंकों के फायदे के बावजूद तीसरे नंबर पर ही है। भारत और दूसरे नंबर के आस्ट्रेलिया के एक बराबर 117 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में आस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका 119 अंकों के साथ चोटी पर कायम है। श्रीलंका की टीम 86 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।

Advertisement
Next Article