कोलकाता में हाथरस कांड के खिलाफ आज सीएम ममता बनर्जी प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी
हाथरस में 19 वर्षीय लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी शनिवार को शनिवार को यहां प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी।
08:02 AM Oct 03, 2020 IST | Desk Team
Advertisement
हाथरस में 19 वर्षीय लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार और उसकी मौत की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी शनिवार को शनिवार को यहां प्रदर्शन की अगुवाई करेंगी। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
Advertisement
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को कथित बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने से रोके जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है। पिछले छह माह में यह पहली बार होगा कि तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सड़कों पर उतरेंगी। कोविड-19 के चलते मार्च में देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार, रैली शाम चार बजे शुरू होगी और प्रदर्शनकारी मध्य कोलकाता में बिड़ला तारामंडल से महात्मा गांधी की प्रतिमा तक पैदल जायेंगे। बनर्जी ने हाथरस की पीड़िता का अंतिम संस्कार रात में किये जाने के घटनाक्रम की तुलना बृहस्पतिवार को देवी सीता की ‘अग्नि परीक्षा’ से की थी। तृणमूल कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि उसकी महिला सांसद प्रतिमा मंडल जब कथित बलात्कार पीड़िता के परिवार से मिलने जा रही थीं तब जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उनसे गलत व्यवहार किया।
पार्टी ने कई वीडियो क्लिप भी साझा किये, जिनमें यह देखा जा सकता है कि राज्यसभा में उसके नेता डेरेक ओ ब्रायन को पीड़िता के घर से कुछ ही किलोमीटर पहले रास्ते में पुलिसकर्मी धक्का देकर जमीन पर गिरा रहे हैं और मंडल से सड़क पर प्रशासनिक अधिकारी धक्कामुक्की कर रहे हैं। हालांकि, प्रदेश भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी पर इस मुद्दे के राजनीतिकरण की कोशिश करने का आरोप लगाया।
Advertisement
सरकार ने कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों में विज्ञान, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए – PM मोदी
Advertisement

Join Channel