Arshdeep Singh ने मोहम्मद सिराज को दिया नया नाम, वार्म अप मैच से पहले वीडियो वायरल
अर्शदीप ने सिराज को दिया नया नाम, वीडियो हुआ वायरल
टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां उसे 20 जून से शुरू होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। भारत की यह सीरीज़ इंग्लैंड की धरती पर आयोजित हो रही है, और इसके लिए भारतीय टीम पहले ही लंदन पहुंच चुकी है। खिलाड़ी अभ्यास में पूरी तरह जुटे हुए हैं और 13 जून से बैकनहैम के केंट काउंटी ग्राउंड में होने वाले चार दिवसीय वार्म अप मैच से पहले तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं।
इस बीच टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अर्शदीप ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है जिसमें वह प्रैक्टिस सेशन के बाद सिराज के साथ मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं। वीडियो में अर्शदीप मज़ाक में सिराज को नया नाम देते हुए कहते हैं, “कुछ देर प्रेक्टिस करके हटे हैं मैं और ग्रीन फॉरेस्ट… सिराज भाई का नया नाम ग्रीन फॉरेस्ट।” वीडियो में मोहम्मद सिराज भी मुस्कुराते हुए नज़र आते हैं, और दोनों के बीच की यह दोस्ताना के मिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।
अर्शदीप सिंह अभी तक भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं, लेकिन इस सीरीज़ में उनके डेब्यू की पूरी संभावना है। अर्शदीप ने अब तक 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 66 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने पांच विकेट भी झटके हैं। उनके पास काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी है। पिछले साल उन्होंने केंट की ओर से खेलते हुए 5 मैचों में 13 विकेट हासिल किए थे। मोहम्मद सिराज अब भारतीय टेस्ट गेंदबाज़ी के स्तंभ बन चुके हैं। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में डेब्यू करने वाले सिराज ने अब तक 36 टेस्ट मैचों में 100 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड में उनका रिकॉर्ड भी खासा प्रभावशाली रहा है। 6 टेस्ट में 23 विकेट।