Arti Singh Sangeet Photos: अपने संगीत पर होने वाली दुल्हनिया ने जमकर ठुमके लगाए
01:54 PM Apr 24, 2024 IST | Priya Mishra
Advertisement
आरती सिंह जल्द ही दीपक चौहान से शादी करने जा रही हैं एक्ट्रेस 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी,इस वीडियो में आरती सिंह 'मुझे साजन के घर जाना है' और 'बाबुल का घर' गाने पर डांस करती दिख रही हैं वीडियो में देख सकते हैं कि स्क्रीन पर आरती के बचपन की तस्वीरें चलती है आरती के डांस के फैंस भी मुरीद हो गए है सभी को एक्ट्रेस का डांस और लुक दोनों बहुत पसंद आ रहे हैं आरती ने अपने संगीत में पैरेट ग्रीन कलर का लहंगा कैरी किया था। इसके साथ एक्ट्रेस ने बेहद प्यारा हेयरस्टाइल बनाया हुआ है वहीं आरती के हाथों में दीपक के नाम की मेंहदी लगी हुई है और उन्होंने चूड़ा भी पहना हुआ है वहीं दीपक ने ब्लैक और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी हुई थी।


Advertisement

Join Channel