W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Viral video: Artist ने बनाया सेकेंडों में शानदार पोर्ट्रेट, यूजर्स देखकर हुए हैरान, लिखा- बहुत खूब

एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक आर्टिस्ट को कलम की मदद से पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यूजर्स आर्टिस्ट की सरहाना कर रहे हैं.

02:15 PM Nov 21, 2022 IST | Desk Team

एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक आर्टिस्ट को कलम की मदद से पोर्ट्रेट बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यूजर्स आर्टिस्ट की सरहाना कर रहे हैं.

viral video  artist ने बनाया सेकेंडों में शानदार पोर्ट्रेट  यूजर्स देखकर हुए हैरान  लिखा  बहुत खूब
Advertisement
विश्व में हुनर लोगों की कमी नहीं है वह कुछ ही मिनटों ऐसे कारनामें करके दिखाते है जिससे देखकर आम लोग हैरान हो जाते है। कुछ इसी प्रकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे देखकर यूजर्स तंग रहे गए है।
Advertisement
पलक झपकते ही बना दिया पोर्टेट
आपकों बता दें कि आर्टिस्ट अपने हुनस से एक ऐसा कलाकृति बनाता है जिससे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए। यह वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। आमतौर पर देखा जाता है कि जब कोई शख्स पैंटिंग बनाने बैठता है तो उसे घंटों लग जाते है बनाने में। लेकिन इस शख्स ने कुछ ही मिनटों में पलक झपकते ही पोर्टेट बना दिया।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो
Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो में एक आर्टिस्ट कुछ ही समयें में पोर्ट्रेट को बना देता है। वह अपने कलम को इस तरह से घुमाता है जिससे देखकर यूजर्स तंग रहे गए। यह वीडियो दि आर्ट ऑफ पेंट नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया जा रहा है।
  3 लाख 84 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले वीडिय़ो पर 
यह वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। और अभी तक तकरीबन  3 लाख 84 हजार से ज्यादा व्यूज एवं लाइक्स मिल चुके है। यूजर्स ने इस शख्स को कंमेट कर लिखा है कि वहा!! क्या खूब…. I Hope If I Were Do?? आपकी इस पैंटिंग की सरहाना करते हुए मेरी तरफ से एक लाइक ।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×