टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अरुणाचल के इस बच्चे ने घंटों के काम को कुछ ही मिनटों में करके दिखाया

रुबिक क्यूब के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि इसे सॉल्व करना हर किसी के बस की बात नहीं है। रुबिका क्यूब को सॉल्व करने में घंटों लगते हैं।

12:44 PM Dec 23, 2019 IST | Desk Team

रुबिक क्यूब के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि इसे सॉल्व करना हर किसी के बस की बात नहीं है। रुबिका क्यूब को सॉल्व करने में घंटों लगते हैं।

रुबिक क्यूब के बारे में आपने जरूर सुना होगा कि इसे सॉल्व करना हर किसी के बस की बात नहीं है। रुबिका क्यूब को सॉल्व करने में घंटों लगते हैं। इसे सॉल्व करने में कई सालों की प्रैक्‍टिस की जरूरत होती है। लेकिन इसे सॉल्व करने के लिए ऐसा ही एक जीनियस हम सबके बीच में है। 
Advertisement
जिनसे इसे कुछ ही मिनटों में आसानी से सॉल्व कर दिया। हम बात कर रहे हैं अरुणाचल के चिंगता नाम के एक लड़के की जिसने 1 मिनट से कम समय में रुबिका क्यूब को सॉल्व कर दिया। 
ट्विटर पर वायरल हो रहा चिंगता का वीडियो
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी प्रवीण कासवान ने चिंगता का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है। अरुणाचल के लोंगडिंग जिले के एक लोंगकाई गांव में चिंगता रहता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिस शख्स ने इस वीडियो को शूट किया है उसने बताया है कि रुबिक क्यूब सॉल्व करने में चिंगता माहिर है। 

सुदूर गांव में बसती है प्रतिभा

प्रवीण ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, हमारे सुदूर गांवों में मौजूद प्रतिभाओं को देखें। मुझे यह किसी ने फॉरवर्ड किया है। इसमें कहा कि यह अरुणाचल का रहने वाला है। यह बच्चा लोंगडिंग जिले के वांचो जनजाति से ताल्लुक रखता है। गांव लोंगकाई है। 
लोग कर रहे हैं प्रोफेशनल ट्रेनिंग की

चिंगता की ट्विटर यूजर्स ने जमकर तारीफ की है। यूजर्स ने कहा है कि हमारे देश के गांवों मे गजब की प्रतिभा छुपी हुई हैं। चिंगता और उस जैसे बच्चों को यदि अच्छी प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाए तो ये बच्चे कमाल कर सकते हैं। 
Advertisement
Next Article