For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अरुणाचल प्रदेश : भीषण आग से 700 दुकानें जलकर खाक, दमकल पर लापरवाही का आरोप

अरुणाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईटानगर के पास दैनिक बाजार में मंगलवार को सुबह भीषण आग लगने की वजह से 700 दुकानें जलकर राख हो गई है।

03:41 PM Oct 25, 2022 IST | Desk Team

अरुणाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईटानगर के पास दैनिक बाजार में मंगलवार को सुबह भीषण आग लगने की वजह से 700 दुकानें जलकर राख हो गई है।

अरुणाचल प्रदेश   भीषण आग से 700 दुकानें जलकर खाक  दमकल पर लापरवाही का आरोप
अरुणाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा हो गया। ईटानगर के पास दैनिक बाजार में मंगलवार को सुबह भीषण आग लगने की वजह से 700 दुकानें जलकर राख हो गई है। पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह 4 बजे मिली। यह बहुत ही पुराना बाजार है।
Advertisement
अग्निशमन विभाग ने तुरंत जाकर कार्रवाई की 
आपको बता दे कि पुलिस ने बताया कि आग दिवाली के त्योहार के दिन जलाए गए पटाखों या दीयों की वजह से लगी। उनका दावा है कि अग्निशमन विभाग ने तुरंत जाकर कार्रवाई की, लेकिन वहां दुकान बांस और लकड़ी के बने हुए थे और उन दुकानों में सूखा सामना भरा हुआ था। इसी वजह से आग तेजी से फैल गई। दुकानदार जितना बचा सकते थे उन्होंने बचा लिया।लेकिन गैस सिलेंडरों में धमाका होने की वजह से आग बहुत ही तेजी से फैल गई। जिसके बाद आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। आग को काबू करने के लिए आग बुझाने वाली तीन गाड़ियों को लाया गया।
दुकानदारों ने लगया आरोप 
Advertisement
दुकानदारों ने आरोप लगाया है कि जब आग लगने की जानकारी मिली तो वे नजदीक ही मौजूद अग्निशमन केंद्र पहुंचे, लेकिन उस समय वहां कोई भी कर्मी नहीं था। और जब अग्निशमन कर्मी आए तो आग बुझाने वाले गाड़ी में पानी ही नहीं था। दुकानदारों ने आरोप लगाया कि दमकल वाहन में पानी भरने के लिए कर्मियों को दूर जाना पड़ा और वे सुबह पांच बजे ही लौट सके, जब तक आग की वजह ऐसे बाजार का बहुत अधिक हिस्सा जलाकर खाक हो गया था।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×