टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Exclusive: प्लास्टिक सर्जरी पर Arushi Nishank का खुलासा, क्या मुन्ना भैया की तरह रहते हैं Divyenndu?

Arushi Nishank ने प्लास्टिक सर्जरी पर किया खुलासा, जानें क्या कहा

11:21 AM Mar 25, 2025 IST | Damini Singh

Arushi Nishank ने प्लास्टिक सर्जरी पर किया खुलासा, जानें क्या कहा

एक्ट्रेस और प्रोडूसर आरुषि निशंक (Arushi Nishank) ने जुबिन नौटियाल के सॉन्ग ‘वफा ना रास आई’ के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा था, जिसके जरिए उन्हें काफी प्यार मिला। आरुषि ने Punjab Kesari.com के साथ खास बातचीत के दौरान अपनी फिल्मों की चॉइस, मुन्ना भैया और म्यूजिक एल्बम समेत कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की।

Advertisement

आपने जुबिन के साथ एक सॉन्ग किया था उसकी सक्सेस पर आप कितनी खुश थी?

अपनी खुशी को जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि जब लोग इतना प्यार देते हैं, इतना सराहते हैं तो अच्छा लगता है और वो मेरा पहला म्यूजिक वीडियो था ‘वफा ना रास आई’ जो कि टी-सीरीज जैसे प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और इसे इतने मिलियंस में व्यूज मिले तो बहुत अच्छा लगा और लोगों का यही प्यार देखकर काम करने का जोश और जुनून भी आता है। वी आर परफॉर्मर्स वी आर एक्टर्स। ये हमारा काम है कि हम लोग को अच्छा कंटेंट दें, हम अच्छी एक्टिंग करें।

आपको एक्टिंग करना ज्यादा पसंद है या फिर फिल्म प्रोड्यूस करना?

इसको लेकर आरुषि निशंक ने कहा, “डिफिकल्ट चॉइस, मैं नहीं बोल सकती कि मुझे ज्यादा क्या करना पसंद है। हां, इतना बोलूंगी कि मुझे दोनों ही चीज करना बहुत पसंद है और मैं यह भी कहूंगी कि मैं एक आर्टिस्ट हूं तो मैं चाहे कैमरे के आगे एक्टर के तौर पर रहूं या फिर मैं कैमरा के पीछे रहूं दोनों ही चीजें बहुत ब्यूटीफुल है।

दिव्येंदु शर्मा जिन्हें हम मुन्ना भैया के तौर पर जानते हैं क्या वैसा कुछ किरदार आपको सेट पर कभी देखने को मिला?

आरुषि निशंक ने कहा, “दिव्येंदु काफी इंटरेस्टिंग पर्सन हैं और उसके साथ सेट पर आपको कभी पता नहीं चलेगा अचानक से मुन्ना भैया कब आ जाते और कब वो दिव्येंदु बन जाते हैं यही उनमें खूबी है। उन्होंने लोगों को कन्वेंस कर लिया है कि वो मुन्ना भैया हैं। जो कि मुझे नहीं लगता की इतनी जल्दी कोई कर सकता है।”

फिल्मों को लेकर आपकी चॉइस क्या है, किस तरह की फिल्में आप करना पसंद करती हैं?

प्रोड्यूसर के तौर पर मेरी कोशिश यही रहती है कि मैं ऐसी कहानियों को लेकर आऊं, जो कभी किसी ने देखी और सुनी नहीं है। हम हमेशा कहते हैं कि हमारी दादी मां कि जो कहानियां हुआ करती थी वो हम लोग बड़े चाव से सुना कर करते थे। अब तो दादी मां की कहानियां सुनने को नहीं मिल पा रही हैं तो हमारे प्रोडक्शन हाउस के जरिए हम कोशिश कर रहे हैं कि वो दादी मां की कहानियां जो है वो हम लोगों के बीच में लेकर आएं।

प्लास्टिक सर्जरी से रिलेटेड भी चीजें चल रही थी, क्या आपने फिलर करवाया है?

इसका जवाब देते हुए आरुषि ने कहा, “मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि लोग बात कर रहे हैं कि मैंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है और इफ इन दिस एज मैं ऐसी दिख सकती हूं, जहां लोगों को लग रहा है कि मैंने सर्जरी कराई है तो आईम वेरी हैप्पी अबाउट इट।

बॉलीवुड में कौन से एक्टर के साथ आप आगे काम करना चाहती हैं?

मेरे फेवरेट सलमान खान और शाहरुख खान हैं। अगर कभी जिंदगी में मौका मिलेगा तो जरूर उनके साथ काम करना चाहूंगी क्योंकि वो लेजेंड हैं। उनको देखते हुए हम लोग बड़े हुए हैं।

अपकमिंग प्रोजेक्ट क्या है?

प्रोजेक्ट को लेकर आरुषि ने कहा, “मैं बताना चाहूंगी कि मेरा नेक्स्ट प्रोडक्शन रियल स्टोरी पर आधारित है, जिसके राइट्स हमने मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस से 2015 में लिए थे और हम इस पिक्चर को बनाने जा रहे हैं जो कि छह जांबाज वूमेन नेवल ऑफिसर की कहानी है जो मेक इन इंडिया की बोट में पूरी दुनिया का चक्कर लगा के लौटी थीं तो यह पिक्चर हम बना रहे हैं। ये एक रियल बेस्ड स्टोरी है। जो जल्द ही रिलीज होगी। कुछ तमिल हिंदी फिल्मस भी है कुछ पिक्चर, जो उत्तराखंड में शूट हो रही है। मैं इसमें उत्तराखंड लड़की का किरदार निभा रही हूं। ऐसे बहुत सारे प्रोजेक्ट हम लोग इसी साल में लाइनअप किए हैं।

Advertisement
Next Article