Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह को दिल्ली के स्कूलों का दौरा करने का निमंत्रण दिया

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं। कुछ दिनों पहले आपने कहा था कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है।”

07:37 AM Jan 24, 2020 IST | Desk Team

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं। कुछ दिनों पहले आपने कहा था कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है।”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से कहा कि वह थोड़ा वक्त निकाल कर शहर के सरकारी स्कूलों को देखें। केजरीवाल ने हिंदी में किए ट्वीट में इस बात की भी खुशी जताई कि शाह को आखिरकार दिल्ली में कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं, क्योंकि इससे पहले भाजपा नेता ने कहा था कि दूरबीन से दखने पर भी उन्हें एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं नजर आया है। 
Advertisement
केजरीवाल ने कहा, “मुझे खुशी है कि आपको कुछ सीसीटीवी कैमरे नजर आए हैं। कुछ दिनों पहले आपने कहा था कि दिल्ली में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है।” उन्होंने शाह को शहर के सरकारी स्कूलों का दौरा करने का निमंत्रण देते हुए कहा, “कुछ वक्त निकालने की कोशिश कीजिए, हम आपको हमारे स्कूल भी दिखाएंगे।”

CM केजरीवाल ने शाह के बयान पर साधा निशाना, बोले- सिर्फ वाईफाई नहीं, बैटरी चार्जिग भी फ्री है

केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि दिल्ली के लोगों ने राजधानी के राजनीति को इतना बदल दिया है कि भाजपा को भी सीसीटीवी, स्कूल और अनधिकृत कॉलोनियों के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है। दिल्ली में आठ फरवरी को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। 

Advertisement
Next Article