Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Punjab के विपश्यना केंद्र में साधना करेंगे Arvind Kejriwal, Swati Maliwal ने किया तंज

केजरीवाल के विपश्यना साधना पर स्वाति मालीवाल का तंज

06:30 AM Mar 05, 2025 IST | Neha Singh

केजरीवाल के विपश्यना साधना पर स्वाति मालीवाल का तंज

अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के होशियारपुर जिले में स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान करने का फैसला किया है। इस पर बीजेपी और आप सांसद स्वाति मालिवाल ने तंज कसा है। स्वाति ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिस पंजाब की जनता ने केजरीवाल को इतना प्यार दिया, उनसे केजरीवाल को डर क्यों लगता है?

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल अब पंजाब पर फोकस कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल होशियारपुर जिले में स्थित विपश्यना मेडिटेशन सेंटर में ध्यान करने जा रहे हैं। उनके ध्यान करने पर भारतीय जनता पार्टी और आप सांसद स्वाती मालिवाल ने उनको घेरने की कोशिश की है। स्वाति मालिवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, जिस पंजाब की जनता ने आपको इतना प्यार दिया, उससे केजरीवाल जी को इतना डर लगता है?

ट्रंप से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे केजरीवाल- स्वाती

स्वाति मालिवाल ने लिखा, “जिस पंजाब की जनता ने आपको इतना प्यार दिया, उससे केजरीवाल जी को इतना डर लगता है? वीआईपी कल्चर के लिए पूरी दुनिया की आलोचना करने वाले केजरीवाल आज डोनाल्ड ट्रंप से भी बड़ी सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। गजब ही है कि, कैसे पंजाब जैसे महान सूबे को सबने अपने ऐश आराम के साधन निकालने का जरिया बना लिया है।”

बीजेपी ने भी कसा तंज

दिल्ली सरकार में मंत्री मनिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल की साधना पर कहा, “अरविंद केजरीवाल, जो कभी वैगनआर में आम आदमी होने का दिखावा करते थे, अब बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, 100 से अधिक पंजाब पुलिस कमांडो, जैमर और एम्बुलेंस के भव्य काफिले में वीआईपी महाराज की तरह घूमते हैं और शांति के लिए विपश्यना करते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि किस तरह के विश्यना के लिए पंजाब के करदाताओं से पैसे लेकर भव्य सुरक्षा परेड की जूरूरत होती है। यहां तक कि सीएम भगवंत मान भी काफिले में नहीं जाते। आप का सच सामने हैं, छल-कपट, पाखंड और वीआईपी अंहकार चरम पर है।

केजरीवाल को पार्टी टूटने का डर

आपको बता दें कि अरविंद केजरावाल का यह पंजाब दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद कांग्रेस दावा कर रही है कि आप के कई विधायक उसके पाले में आने को तैयार हैं। दिल्ली चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी लगातार संगठनात्मक बैठकें कर रही है।

Delhi: EWS Students को दाखिला देने से मना नहीं कर सकते निजी स्कूल: मंत्री आशीष सूद

Advertisement
Advertisement
Next Article