For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बक्सर ट्रेन हादसे पर चिंतीत हुए अरविंद केजरीवाल, जाने क्या बोले CM ?

01:19 PM Oct 12, 2023 IST | Nikita MIshra
बक्सर ट्रेन हादसे पर चिंतीत हुए अरविंद केजरीवाल  जाने क्या बोले cm

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दुखद बक्सर ट्रेन हादसे पर चिंता जताई जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए और कहा कि यह चिंताजनक है कि ऐसी बड़ी दुर्घटनाएं बार-बार होती हैं।एक अधिकारी ने बताया कि बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 21 डिब्बे पटरी से उतर जाने से कम से कम चार यात्रियों की मौत हो गई और लगभग 30 घायल हो गए।

CM अरविंद केजरीवाल हुए चिंतीत

अरविंद केजरीवाल ने एक्स से बातचीत में कहा, ''बिहार के बक्सर में हुआ रेल हादसा बेहद दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायल जल्द से जल्द ठीक होकर वापस लौट आएं।'' उनके परिवार।"केजरीवाल ने कहा, "ऐसे ट्रेन हादसों को रोकने के लिए केंद्र सरकार को सतर्क रहना होगा, ऐसे बड़े हादसे बार-बार होना चिंताजनक है।"

PM मोदी ने बक्सर ट्रेन हादसे को लेकर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार रात बिहार के बक्सर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने की दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। एक्स पर पीएमओ इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट में, प्रधान मंत्री ने कहा, "नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण लोगों की मौत से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।" घायल। अधिकारी सभी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं:

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nikita MIshra

View all posts

Advertisement
×