टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

माधुरी दीक्षित स्टारर मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पैपराजी से बचते दिखे आर्यन और सुहाना खान

फिल्म मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन खान और सुहाना खान शामिल हुए. इस दौरान सुहाना क्रॉप टॉप में बेहद स्टनिंग लगी. जबकि आर्यन व्हाइट स्वेटशर्ट और कार्गो पैंट में दिखे. दोनों भा-बहन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

12:06 PM Oct 04, 2022 IST | Desk Team

फिल्म मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन खान और सुहाना खान शामिल हुए. इस दौरान सुहाना क्रॉप टॉप में बेहद स्टनिंग लगी. जबकि आर्यन व्हाइट स्वेटशर्ट और कार्गो पैंट में दिखे. दोनों भा-बहन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस
माधुरी दीक्षित की अपकमिंग फिल्म मजा मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म
के कुछ गाने रिलीज हो चुके हैं जिन्हें दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं काफी वक्त बाद इस फिल्म में माधुरी एक दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं।
इसी बीच मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें शाहरुख खान के बेटे और बेटी
दोनों शामिल हुए। उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Advertisement

वैसे बहुत कम ही ऐसे
मौके होते है जहां किंग खान के बेटा और बेटी एक साथ नजर आए। आर्यन और सुहाना को
आईपीएल नीलामी और मैच के दौरान साथ स्पॉट किया गया था। वहीं दोनों भाई-बहन अब मजा
मा की स्पेशल स्क्रीनिंग पर साथ नजर आए है। एक पैपराजी अकाउंट से सुहाना और आर्यन
का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

वीडियो में देखा जा
सकता है कि जैसे ही सुहाना और आर्यन स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचते है वैसे ही
पैपराजी उन्हें अपने कैमरों में कैद करने लगते है। वीडियो में पहले आर्यन आते है
उन्हें देखकर पैपराजी भाई-भाई चिल्लाने लगते है तभी उनके पीछे से उनकी बहन सुहाना
भी आती है उन्हें देखकर भी सब शोर मचाने लगते हैं। लेकिन दोनों भाई-बहन बिना
पैपराजी को पोज दिए सीधे अंदर चले जाते हैं।

उनके लुक की बात
करें तो आर्यन खान
व्हाइट स्वेटशर्ट
और कार्गो पैंट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। वहीं सुहाना ने ब्लैक क्रॉप टॉप और शॉर्ट
जैकेट को जींस के साथ कैरी किया था। दोनों के इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपने
रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा –
आर्यन हैंडसम है। दूसरे यूजर ने लिखा, ये हमेशा इतने गुस्से में क्यों दिखता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, सुहाना खान का किलर लुक।

बता दें कि फिल्म मजा मा में माधुरी दीक्षित के अलावा गजराज राव, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, ऋत्विक भौमिक और मल्हार ठाकर अहम रोल में है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को अमेजॉन
प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। वहीं
,
स्पेशल स्क्रीनिंग में सुहाना
खान और आर्यन खान के अलावा रजित कपूर
, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह और निनाद कामत, करण जौहर, मनीष पॉल, नरगिस फाखरी, शरवरी वाघ जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे।

Advertisement
Next Article