Aryan Khan ने फुल स्वैग में Ananya Pandey को किया इग्नोर, यूजर्स ने ऐसे कमेंट कर उड़ाया एक्ट्रेस का मजाक
आर्यन खान माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘मजा मा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे हुए थे। आर्यन जब अनन्या पांडे को इग्नोर करके वहां से जाने लगे तो सब ये देखकर काफी ज्यादा हैरान रह गए। वीडियो सामने आने के बाद अब सोशल मीडिया पर अनन्या पांडेय का जमकर मजाक बनाया जा रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस
अनन्या पांडे इंडस्ट्री की क्यूट और प्यारी एक्ट्रेसेस में से एक है। अनन्या पांडे
के स्टाइलिश और एक से बढ़कर एक दिलकश अदाओं के लोग दिवाने रहते है। अनन्या अपने
करियर के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती है। अनन्या
काफी बार अपने क्रश को लेकर बात कर चुकी है। इसी तरह अनन्या ने एक बार इस बात का खुलासा किया
था कि उन्हें किंग खान के बेटे आर्यन खान पर क्रश है।
हाल ही में आर्यन
खान माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘मजा मा‘ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे हुए थे। उनके
साथ उनकी बहन सुहाना खान भी वहां आई हुई थी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी
वायरल हो रहा है। इसके साथ ही वीडियो में ये देखा जा रहा है कि आर्यन और सुहाना
दोनों ही वहां मौजूद पैपराजी से बचते नजर आए।
पैपराजी को इगनोर
करने के बीच आर्यन जब अनन्या पांडे को इग्नोर करके वहां से जाने लगे तो सब ये
देखकर काफी ज्यादा हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो
में आर्यन फुल स्वैग और टशन में एंट्री ले रहे है, लेकिन सामने खड़ी अनन्या पांडे को
आर्यन ने देखा तक नहीं। वो उनसे मिलने के लिए रूके भी नहीं और इग्नोर करके सीधे
आगे बढ़ गए।
ये वीडियो सामने
आने के बाद अब कुछ सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करके जमकर अनन्या पांडेय का मजाक
बना रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी बुरी तरह से इग्नोर किया अनन्या पांडेय को‘, तो वहीं किसी ने लिखा,’ आर्यन तो ठीक है पर
उसके ड्राइवर ने भी भाव नहीं दिया’। इसी तरह से कई
यूजर्स और भी ऐसे कमेंट करके अब जमकर अनन्या पांडेय का मजाक बना रहे है।
अनन्या पांडेय इससे
पहले ये बात बोल चुकी है, कि उन्हें आर्यन खान पर क्रश है और वो उन्हें काफी पसंद
करती है, लेकिन इस तरह से आर्यन उन्हें इग्नोर करेंगे, इसकी उम्मीद तो शायद अनन्या
पांडेय ने भी नहीं की होगी।