For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद भी खत्म नहीं हो रही Aryan Khan की मुश्किलें, आज भी होते है जमकर ट्रोल

ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद उनका पासपोर्ट सीज कर लिया गया था। इस मामले में एनसीबी की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन को उनका पासपोर्ट वापस कर दिया गया। हाल ही में आर्यन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वीडियो के सामने आने के बाद आर्यन खान को एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा है।

10:18 AM Sep 02, 2022 IST | Desk Team

ड्रग्स मामले में आर्यन खान का नाम सामने आने के बाद उनका पासपोर्ट सीज कर लिया गया था। इस मामले में एनसीबी की ओर से क्लीन चिट मिलने के बाद आर्यन को उनका पासपोर्ट वापस कर दिया गया। हाल ही में आर्यन को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। वीडियो के सामने आने के बाद आर्यन खान को एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा है।

ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद भी खत्म नहीं हो रही aryan khan की मुश्किलें  आज भी होते है जमकर ट्रोल

बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान के लिए बीता साल काफी मुश्किलों भरा रहा। बीते साल आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में
सामने आया था, जिसके लिए उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ गई थी। हालांकि उस मामले
में आर्यन को क्लीन चिट मिल चुकी है। केस के दौरान आर्यन का पासपोर्ट भी सीज किया
गया था, लेकिन ड्रग्स केस में क्लीन चिट मिलने के बाद उनका पासपोर्ट भी उनको वापस
कर दिया गया। हाल ही में आर्यन खान को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो यहां भी
आर्यन टोलर्स के निशाने पर आ गए ।

 

ड्रग्स मामले में आर्यन खान
का नाम सामने आने के बाद उनका पासपोर्ट सीज कर लिया गया था, यानि के उन्हें देश के
कहीं भी बाहर जाने की इजाजत नहीं थी। ड्रग्स मामले में एनसीबी की ओर से क्लीन चिट
मिलने के बाद आर्यन खान को उनका पासपोर्ट वापस कर दिया गया। हाल ही में आर्यन को मुंबई
एयरपोर्ट पर देखा गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के सामने
आने के बाद आर्यन खान को एक बार फिर से ट्रोल किया जाने लगा है। 

हाल ही में आर्यन खान का मुंबई
एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है। इसमें आर्यन ब्लैक टीशर्ट , ब्लू जैकेट और लाइट
ग्रीन कलर के पैंट पहने हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही आर्यन ने सफेद जूते
पहने हुए है। वीडियो के सामने आने के बाद अब आर्यन खान को जमकर सोशल मीडिया पर
ट्रोल किया जा रहा है। ड्रग्स मामले से तो आर्यन खान बरी हो गए है, लेकिन लोग आज
भी इस बारे में बात करके उन्हें काफी खरी खोटी सुना रहे है।

इस वीडियो पर कुछ लोग तो
आर्यन खान पर अपना प्यार लुटा रहे है, लेकिन प्यार से ज्यादा सोशल मीडिया पर आर्यन
खान को काफी खरी खोटी सुननी पड़ रही है। ड्रग्स केस में नाम आने के बाद अब आर्यन
खान को ज्यादातर इसी से जुड़ी हुई बातें सुननी पड़ती है। इस वीडिया पर एक यूजर ने
कमेंट किया, ‘बातों से अपने कभी मुकरता नहीं, चरस गांजा कभी छोड़ता नहीं। आर्यन को इस बात पर ट्रोल
करने के साथ ही अब कुछ लोग एक बार फिर से बॉयकॉट बॉलीवुड की भी बात करने लगे है। 

Shah Rukh Khan said Aryan Khan was not sleeping well, reveals NCB's Sanjay  Singh

आर्यन खान के
वर्कफ्रंट की बात करें तो, इस वक्त राइटिंग
और डायरेक्शन की राह में निकलते नजर आ रहे है । आर्यन पहले से ही डायरेक्शन का
कोर्स कर रहे हैं । इसे देखकर लगता है कि आर्यन खान अपने पिता के जैसे एक्टिंग में
करियर न बनाते हुए राइटिंग और डायरेक्शन में अपना करियर बना सकते है ।

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×