Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की बहन संग पार्टी करते दिखे आर्यन खान, तस्वीरें हो रही वायरल

अब एक बार फिर आर्यन चर्चा में हैं। दरअसल में सोशल मीडिया पर आर्यन की कुछ तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ की बहन और बॉलीवुड डीवा इसाबेल कैफ संग आर्यन किसी पार्टी को अटेंड करते दिख रहे हैं।

02:20 PM Aug 30, 2022 IST | Desk Team

अब एक बार फिर आर्यन चर्चा में हैं। दरअसल में सोशल मीडिया पर आर्यन की कुछ तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ की बहन और बॉलीवुड डीवा इसाबेल कैफ संग आर्यन किसी पार्टी को अटेंड करते दिख रहे हैं।

बॉलीवुड के किंग खान के
बेटे आर्यन पिछले साल खूब चर्च में रहे। ड्रग्स केस से क्लीनचिट मिलने के बाद से
आर्यन कम जगहों पर ही स्पाट किए गए। सोशल मीडिया पर भी आर्यन कम ही एक्टिव रहते
है। हाल ही में एक्टर ने एक पोस्ट कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। अब एक बार फिर आर्यन
चर्चा में हैं। दरअसल में सोशल मीडिया पर आर्यन की कुछ तस्वीर जमकर वायरल हो रही
है। इन तस्वीरों में कटरीना कैफ की बहन और बॉलीवुड डीवा इसाबेल कैफ संग आर्यन किसी
पार्टी को अटेंड करते दिख रहे हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ
ना कुछ वायरल होते रहता है। कल शाम से सारा अली खान और शुभमन गिल की तस्वीरें
इंटरनेट पर धूम मचाई हुई थी। वहीं, अब आर्यन की तस्वीरें वायरल होने लगी है। दरअसल
कल मुंबई के एक पॉश रेस्तंरा में फैशन मॉडल श्रुति चौहान का बर्थ डे सेलिब्रेशन हो
रहा था। इस पार्टी में टीवी के जाने मानें एक्टर करण टैकर भी दिखाई दिए। इसके साथ
ही पार्टी में आर्यन खान और इसाबेल कैफ भी नजर आई।

पार्टी में आर्यन
काले रंग की टी-शर्ट
, डेनिम और पीले
रंग की जैकेट में दिखाई दे रहे हैं। इसाबेल को काले रंग की वन पीस पहने दिखा पड़
रही है। आपको बता दें कि श्रुति एक अपकमिंग एक्ट्रेस हैं जिसने कुछ ऐड में काम
किया है और एक फैशन मॉडल हैं। रणवीर-आलिया की फिल्म गली वॉय में एक छोटे से रोल
में भी नजर आ चुकी हैं श्रुति चौहान।

पार्टी की
तस्वीरों में आर्यन और इसाबेल एक साथ नहीं दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों को
श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। श्रुति ने इन तस्वीरों को
पोस्ट करते हुए कैप्शल में लिखा कि
“दुनिया की सबसे भाग्यशाली लड़की हूं, जो मुझे अपने जीवन में इतने सारे लोग मुझे इतना
प्यार करते हैं। मेरे पास जो कुछ भी है उसके लिए अधिक प्यार और बस इतना आभारी नहीं
हो सकता। मेरे सभी खूबसूरत दोस्तों को धन्यवाद जो मेरे परिवार की तरह हैं और हर
किसी ने मुझे शुभकामनाएं दीं और मुझे सबसे दिल को छू लेने वाले संदेश भेजे।

आगे श्रुति ने
लिखा कि यह सब पढ़कर बहुत अच्छा लगा। मैं अपने सभी करीबी लोगों के साथ इसे बिताने
के अलावा और कुछ नहीं चाहती थी और मुझे माफ करना जिसको टैग नहीं कर सकीं या फिर
जिसके साथ तस्वीर नहीं है। आपको पता है हमने बहुत एंज्वाय किया। सबको खूब सारा प्यार
जो आए और जो नहीं आ सके। ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है, आप सभी को धन्यवाद।

Advertisement
Next Article