For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Elon Musk को खास अंदाज में Kangana Ranaut ने दी बधाई, Twitter पर मीम्स शेयर कर यूजर्स करने लगे ये डिमांड

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बनने पर खुशी जाहिर की है। इसी के साथ अदाकारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि आपका ट्विटर अकाउंट भी जल्द ही बहाल हो जाएगा।

01:05 PM Oct 29, 2022 IST | Desk Team

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बनने पर खुशी जाहिर की है। इसी के साथ अदाकारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैन का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि आपका ट्विटर अकाउंट भी जल्द ही बहाल हो जाएगा।

elon musk को खास अंदाज में kangana ranaut ने दी बधाई  twitter पर मीम्स शेयर कर यूजर्स करने लगे ये डिमांड

सोशल मीडिया पर जब
से यह खबर आई है कि टेस्ला के सीईओ
एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक बन गए हैं तभी से बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ट्वीटर पर
ट्रेंड कर रही हैं। अदाकारा के फैंस जमकर उनके अकाउंट को बहाल करने की डिमांड कर
रहे है। वहीं जहां एलन मस्क के ट्विटर के नए मालिक बनने पर अभिनेत्री के फैंस में
खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं अभिनेत्री कंगना रनौत भी इस बात से काफी खुश हैं।

Elon Musk Takes Over Twitter: Live Updates - The New York Times

दरअसल, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर एक न्यूज आर्टिकल का
हेडलाइन शेयर करते हुए ताली वाले कई इमोजी शेयर किये हैं। इसकी हेडलाइन में लिखा
है, एलन मस्क ट्विटर के नए मालिक हैं और पराग अग्रवाल सहित उच्च
पदों पर आसीन कई लोगों को हटा गया है। कंगना ने अपने ही अंदाज में एलन मस्क को
ट्वीटर मालिक बनने पर बधाई दी है।

Kangana Ranaut 'Sulks When Mediocrity is Applauded Shamelessly', is This  Another Dig at Bollywood?

इसी के साथ कंगना ने कुछ फैंस के स्क्रीनशॉट्स भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा
किए है। पहली स्टोरी में जो स्क्रीनशॉट है उसमें लिखा है कि “अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता को ध्यान में रखते हुए उम्मीद है कि आपका ट्विटर अकाउंट भी जल्द ही
बहाल हो जाएगा कंगना रनौत।” इसी के साथ उन्होंने प्रोटेक्ट फ्री स्पीचस्टिकर भी जोड़ा है।

अदाकारा ने अपनी दूसरी स्टोरी पर जो स्क्रीनशॉट लगाया है उसमें फैन ने लिखा,” कृपया कंगना रनौत का अकाउंट बहाल करें, इसे ट्विटर के एक स्टाफ ने सस्पेंड कर दिया था।
थैंक यू।” अपनी इस स्टोरी को शेयर करते हुए कंगना ने
लिखा, ‘हाहा मिस माई ट्वीटर फ्रेंड्स’ इसी तरह ट्वीटर
पर भी कंगना के एलन मस्क को बधाई देने की बात पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह की
बातें बना रहे हैं।

ट्वीटर पर कुछ लोगों ने एलन से कंगना की सिफारिश करते हुए लिखा है- अब तो मैडम
का ट्विटर अकाउंट लौटा दो। एक अन्य ने लिखा है- अब ट्विटर पर कंगना की ग्रैंड
एंट्री का इंतजार है। कई यूजर्स इस पर मजेदार मीम्स बनाकर एलन मस्क से कंगना रनौत
के ट्वीटर अकाउंट को फिर से बहाल करने की मांग कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×