For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सत्ता में आते ही लूटने लगे', BJP ने दिल्ली के पार्कों में लगाई एंट्री फीस, AAP ने बोला हमला

दिल्ली के पार्कों में एंट्री फीस पर AAP का बीजेपी पर हमला

08:14 AM Mar 03, 2025 IST | Khushi Srivastava

दिल्ली के पार्कों में एंट्री फीस पर AAP का बीजेपी पर हमला

 सत्ता में आते ही लूटने लगे   bjp ने दिल्ली के पार्कों में लगाई एंट्री फीस  aap ने बोला हमला

दिल्ली में सत्ता में आते ही बीजेपी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। लेकिन इसी के साथ दिल्ली के कुछ पार्कों में एंट्री फीस शुरू लगनी शुरू हो गई। अब आम आदमी पार्टी ने इसपर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की सत्ता में आते ही दिल्लीवालों को लूटने का खेल शुरू कर दिया। प्रियंका ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली का खजाना खाली करने का अपना सियासी खेल शुरू कर दिया है और उनका सबसे पहला खतरनाक प्लान पार्कों में एंट्री फीस लगाने के रूप में सामने आया है।

दिल्ली का पैसा कहां गया ?

प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार को आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने सभी पार्कों का रखरखाव किया और लोगों को जिम और साइकिल ट्रैक जैसी सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराईं। अब सीएम रेखा गुप्ता कह रही हैं कि सरकार के पास पैसा नहीं है, तो सारा पैसा कहां गया? प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक सीएम रेखा गुप्ता के ऐसा बोलने के पीछे की मंशा यह थी कि कैसे दिल्ली की जनता को लूटा जाए। दिल्ली की जनता को लूटने का बीजेपी का पहला प्लान अब सामने आ चुका है।

यह निंदनीय है- प्रियंका

प्रियंका ने कहा बीजेपी सरकार ने दिल्ली के पार्कों में एंट्री फीस लगी दी है। यह बेहद निंदनीय है। बीजेपी प्रवेश शुल्क को तत्काल वापस लेना चाहिए, क्योंकि सरकार का काम पार्कों में आने के लिए प्रोत्साहित करना होता है। हमारी मांग है कि बीजेपी पार्कों में लगी एंट्री फीस तुरंत वापस ले। हमारे बुजुर्ग सही कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं। इसका सीधा उदाहरण हमें दिल्ली में आई बीजेपी की नई सरकार में देखने को मिल रहा है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×