W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आसा का सम्मेलन: RCP सिंह ने बताया बिहार को खुशहाल बनाने का रोडमैप

आसा सम्मेलन में RCP सिंह ने बिहार के लिए योजनाओं का ऐलान किया

01:58 AM Feb 10, 2025 IST | Rahul Kumar

आसा सम्मेलन में RCP सिंह ने बिहार के लिए योजनाओं का ऐलान किया

आसा का सम्मेलन  rcp सिंह ने बताया बिहार को खुशहाल बनाने का रोडमैप
Advertisement

आसा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

आप सबकी आवाज़ (आसा) के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कोचस के महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज में हुआ जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद साह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करगहर विधानसभा प्रभारी ने किया तथा संचालन सुमंत सवेरा ने किया कार्यक्रम के मुख्यातिथि सह उद्घाटनकर्ता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री सह संस्थापक अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह जी (आर. सी. पी. सिंह) रहें, कार्यक्रम को संबोधित कर रहे रवि रंजन सिंह राष्ट्रीय महासचिव ने कहा बिहार के मुखिया का उम्र काफी होने के वजह से सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सभी विभाग अपनी मनमानी कर रहे है, आगे कहा कि हमारे जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी आईएएस थे और बिहार सरकार के सेवा में थे तब इनके ही इकबाल से कुशासन से सुशासन आई थी और जब 2010 में पार्टी का नेतृत्व इन्होंने लिया तब केंद्रीय स्तर से लेकर प्रदेश स्तर एवं जिला प्रखण्ड से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को खड़ा करने का काम किया और भारत की मजबूत पार्टियों में खड़ा किया तो हम कहना चाहते है, कि पार्टी भले नई है लेकिन नेतृत्वकर्ता पुराने है संगठन सत्ता और प्रशासन में अति निपुण है, सभी कार्यकर्ता अनुभवी और पुराने है इनके नेतृत्व में आसा 2025 में हीं सत्ता की हिस्सा बनेगी।

दलित, पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी

वहीं रंजीत प्रभाकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अवैध कब्जे में आ गए है जब हमारे नेता साथ थे बिहार उत्तरोत्तर प्रगति कर रहा था लेकिन साजिश करके इसलिए हटाया गया क्योंकि इनके द्वारा दलित पिछड़ों को सत्ता में भागीदारी दिया जाने लगा, लेकिन वो भूल गये. वही हम सभी इनके नेतृत्व में आगे बढ़ रहे है इन्होंने प्रशासनिक सेवा और विधायिका दोनों में उत्कृष्ट कार्य किए है, इनके प्रशासनिक कार्यकाल के दौरान कई क्षेत्रों में देश ने उत्तरोत्तर विकास किया और जब सत्ता के हिस्सा बने तब बिहार के अलावा केंद्र में भी अमूलचूल परिवर्तन हुए, हम सभी इनके नेतृत्व में बिहार सहित देश को खुशहाल बनाने में सफल होंगे और मुंगेर के समस्याओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा और अपने सरकार के आते ही सभी क्षेत्रों में कार्य करने का आश्वासन मांगा।

बिहार को तनावमुक्त और FIR राज से मुक्त

कार्यक्रम में मुख्यातिथि और उद्घाटनकर्ता आर. सी. पी. सिंह जी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोहतास की धरती वीर धरती सरकारों के उपेक्षा की शिकार हो गई है, यहां माल्यार्पण करते हुए देख रहे है देश को एक सूत्र में जोड़ने वाले सरदार पटेल, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान रचयिता आंबेडकर की मूर्ति उपेक्षित है जो उनके लिए अपमान का द्योतक है, माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा था कि बिहार के हर कोने में 4 घंटे में पहुंचने का व्यवस्था होगा आज पूरा बिहार जाम से कराह रहा है इन सभी समस्याओं से सिर्फ ‘आसा’ ही मुक्ति दिला सकती है इसलिए हमारे पार्टी का उद्देश्य बिहार को तनावमुक्त और FIR राज से मुक्त प्रदेश बनाना है। उन्होंने कहा कि सभी परिवारों को खुशहाल बनाने, किसानों और युवाओं की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने तथा सभी को समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि

अक्षय ऊर्जा का मुख्य स्रोत बनाया जाएगा, खाद्य संस्करण वाले उद्योग शुरू करेंगे, युवाओं को जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक एक मुश्त राशि मिलते रहेगी, नारी शक्ति के लिए अन्य पार्टियों जो वादा कर रही है उससे ज्यादा डीबीटी से राशि देंगे, किसानों के लिए केंद्र सरकार से ज्यादा सम्मान निधि तौर पर डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि देंगे ऐसे सैकड़ो योजनाएं है जहां शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सम्मान हर नागरिक का अधिकार होगा। मुंगेर की धरती पर यह पार्टी बिहार की नई राह को प्रशस्त करेगी और जनता को खुशहाल बिहार की ओर ले जाएगी और कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिशन सिंह बिट्टू, नरेश राम प्रदेश महासचिव, उमाशंकर साह प्रदेश,महासचिव,मनोज कुमार प्रखंड अध्यक्ष राकेश राजा नगर अध्यक्ष कोहचस, अनूप पाण्डेय जिला मसाचीव अनिल कुमार डब्लू जिला सचेव रविंद्र कुमार सिंह जिला अध्यक्ष रोहतास एवं सभी जिला के पदाधिकारी, एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित हजारों उपस्थित रहें शामिल रहें।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar

View all posts

Advertisement
×