एशेज सीरीज से पहली बार नाम और नंबर वाली जर्सी टेस्ट में पहनेंगे खिलाड़ी, ICC ने मुहर लगाई
हर टीम के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सफेद रंग की जर्सी पहन कर खेलते हैं। किसी भी खिलाड़ी की टेस्ट क्रिकेट की जर्सी पर नाम और नंबर नही लिखा होता है।
07:13 AM Jul 24, 2019 IST | Desk Team
हर टीम के खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सफेद रंग की जर्सी पहन कर खेलते हैं। किसी भी खिलाड़ी की टेस्ट क्रिकेट की जर्सी पर नाम और नंबर नही लिखा होता है। लेकिन अब आईसीसी ने यह नियम बदल दिया है। 1 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज शुरु होने वाली हैं उसी दौरान हर खिलाड़ी की जर्सी पर उसका नाम और नंबर पहली बार लिखा जाएगा।
Advertisement
कई सालों से टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत आईसीसी करना चाहती थी। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप शुरु होने जा रही है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है और इसमें इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट 66 नंबर की जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं।
आईसीसी ने भी अपने ट्विटर पर टवीट करते हुए मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रोड की नंबर वाली जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है। मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रोड ने सफेद रंग की जर्सी पहनी हुई है और उनकी जर्सी के पीछे नाम और नंबर लिखा हुआ है।
18 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराकर अपने नाम की थी। अब इंग्लैंड चाहेगी विश्व कप विजेता बनने के बाद वह आस्ट्रेलिया को हरा कर एशेज सीरीज अपने नाम करे। इंग्लैंड ने 27 साल बाद पहली बार विश्व कप अपने नाम किया है।
इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सारे ही खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जेसन रॉय, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों को रोकना बेहद ही मुश्किल होगा।
Advertisement