Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Ashes2022: एशेज में अपने देश को शर्मसार करने के बाद भी टीम के कप्तान बने रहना चाहते है जो रूट

04:12 PM Jan 17, 2022 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया में हुई एशेज सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम पांच मैचों में से सिर्फ एक मुकाबले को ड्रॉ कराने में सफल हुई, जबकि चार मैचों में टीम को लगभग एकतरफ़ा हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड को होबार्ट में मिली 146 रन की करारी हार के बाद भी कप्तान जो रूट ने कहा कि वे इंग्लैंड की टेस्ट टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे सही शख्स हैं। आपको बता दे कप्तान के रूप में रूट ने अब तक करीब पांच साल अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन एक के बाद एक हार के कारण अब उनसे कप्तानी छीनी जा सकती है। 
Advertisement
रूट ने प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए कहा, “मैं इस टीम को आगे ले जाने और चीजों को अपनी तरफ मोड़ने का अवसर तलाश करूंगा। फिलहाल, हम खिलाड़ियों के एक समूह के रूप में एक वास्तविक कठिन दौर से गुजर रहे हैं। प्रदर्शन काफी अच्छा नहीं रहा है, लेकिन मुझे चीजों को मोड़ना पसंद है और हमारे लिए ऐसे प्रदर्शन करना शुरू करना है जिसकी आप एक अंग्रेजी टेस्ट टीम से उम्मीद करते हैं।”
यह पूछे जाने पर कि क्या वह केवल एक सफल सीरीज के बाद कप्तानी छोड़ने के अवसर की उम्मीद कर रहे थे तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मैं अपनी नजर में इस टीम को आगे ले जाने के लिए सही व्यक्ति हूं और अगर यह फैसला मेरे हाथ से निकल जाता है तो भी ऐसा ही होना चाहिए, लेकिन मुझे इस टीम को आगे बढ़ाने का अवसर पसंद आएगा।” इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेश में और भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर भी हाल ही में मात खायी थी।
Advertisement
Next Article