शादी के बाद ऐसी हो गई है Ranveer Singh की हालत, बोले- 'मेरी ना घर पर चलती है और ना ही...'
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सर्कस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। रणवीर का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहे है जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है।
01:28 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
रणवीर सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सर्कस को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर भी सामने आ चुका है जिसे फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला है हालांकि वहीं फैंस सर्कस के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रणवीर की मच-अवेटेड फिल्म का ट्रेलर 2 दिसंबर को रिलीज होगा। मगर उसे देखने के लिए फैंस के साथ-साथ एक्टर्स भी काफी एक्साइटेड हैं।
Advertisement

इसी बीच रणवीर का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा रहे है जिसे देखने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है। वैसे तो एक्टर शादी के बाद पहले भी ज्यादा एनर्जेटिक और खुश नजर आते है लेकिन पहली बार बाजीराव एक्टर अपने वायरल वीडियो में खुद ही अपने घर की हालात का खुलासा करते काफी परेशान दिख रहे हैं। एक्टर की पोस्ट पर उनके चाहने वाले तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Advertisement

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके साथ फेमस यूट्यूबर आशीष चंचलानी भी नजर आ रहे हैं। जो एक्टर से उनकी फिल्म सर्कस के ट्रेलर की रिलीज ़डेट के बारे में पूछते हैं। मगर आशीष का सवाल सुनकर रणवीर उनको ऐसा जवाब देते है कि यूट्यूबर भी उन्हें बस देखते ही रह जाते है। वहीं आप भी एक्टर का जवाब सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

अभिनेता ने जो वीडियो शेयर किया है उसकी शुरुआत आशीष से होती है जो फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी के ऑफिस के अंदर जाते हैं और फिर वहां घूमते हैं। आखिर में वो ऑफिस की छत पर पहुंचते हैं। जहां उन्हें ‘सर्कस’ की टीम क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दी। फिर वो सबसे पहले रणवीर के पास जाते है जो बैटिंग कर रहे होते है और उनसे पूछते हैं कि आखिर कब फिल्म सर्कस का ट्रेलर रिलीज होगा?
आशीष के सवाल सुन एक्टर कहते हैं कि “देख भाई, मेरी ना घर पर नहीं चलती है, ना ऑफिस में। मैं आपको ट्रेलर नहीं देखा सकता।” रणवीर की जवाब सुन आशीष सीधे वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े के पास पहुंचते हैं और उनसे ट्रेलर के बारे में पूछते हैं। लेकिन आशीष के इस सवाल का जवाब देने से उन्होंने साफ इंकार कर देते हैं। इन सबके बाद में, वह जॉनी लीवर से बात करते हैं, तो वह उन्हें बस इतना ही कहते है कि “कमाल का ट्रेलर है। पागल हो जाओगे।”




रणवीर सिंह की पोस्ट पर फैंस मजेदार कॉमेंट कर रहे है तो कोई एक्टर पर अपना प्यार भी लुटा रहा है। एक यूजर ने लिखा- मेरी ना घर पर चलती है- ना ऑफिस पे! यू क्यूटी। दूसरे यूजर ने लिखा- दिस इज क्रेजी। तीसरे यूजर ने कहा- सर्कस के लिए इंतजार नहीं कर सकता। एक फैन ने लिखा- इंतजार.. धमाकेदार होना चाहिए बाबा। एक अन्य यूजर ने लिखा-कहीं नहीं चलती रणवीर भाई की।
Advertisement