Ashish Chanchlani ने Elli AvrRam को डेट करने को लेकर खोला राज, बोले: "मैं इस इंसान को..."
मजेदार अंदाज में किया खुलासा
लाइव के दौरान आशीष (Ashish Chanchlani) ने हंसते हुए कहा कि उनके दोस्त और रिश्तेदार उन्हें फोन करके बधाई देने लगे थे। यहां तक कि एली के माता-पिता को पहले से इसकी जानकारी थी, लेकिन बाकी सब लोग हैरान रह गए। आशीष ने मस्ती भरे अंदाज में कहा, "मैं इस इंसान को कभी डेट नहीं कर सकता, मुझे कोई पागल कुत्ता थोड़ी काटा है।" इस पर एली भी जोर-जोर से हंसने लगीं। एली ने यह भी बताया कि जब अफवाहें फैलीं, तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि लोगों को क्या जवाब दें। लेकिन उन्हें खुशी इस बात की हुई कि लोग उनके बारे में इतनी चिंता करते हैं और दिल से प्यार दिखाते हैं।
एली के साथ काम करने पर बोले एक्टर
आशीष (Ashish Chanchlani) ने आगे मजाकिया लहजे में कहा कि एली (Elli AvrRam) के साथ काम करना आसान नहीं है। “ये लड़की इतनी एनर्जेटिक है कि इसके साथ काम करना शेर के मुंह में हाथ डालने जैसा है। लेकिन सेट पर हमने खूब मस्ती की और अब जब वीडियो रिलीज हो गया है, तो इसका प्रमोशन भी मजेदार ढंग से हो गया।”
‘चंदनिया’ ने जीता लोगों का दिल
अब बात करते हैं ‘चंदनिया’ तो बता दें कि ये एक सॉफ्ट म्यूजिक ट्रैक है। इस रोमांटिक गाने को मशहूर संगीतकार मिथुन ने कंपोज किया है, जबकि गायक विशाल मिश्रा ने अपनी भावुक आवाज़ से इसे सजाया है। इसके लिरिक्स सईद क़ादरी ने लिखे हैं, जो गाने को एक खूबसूरत और इमोशनल एहसास देते हैं। गाने में चांदनी रातों, खामोशियों और अधूरे प्यार की कहानी बेहद संजीदगी से दिखाई गई है।
आशीष और एली की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा है। इस वीडियो के जरिए आशीष ने अपने अभिनय के एक नए पहलू को दर्शाया है, वहीं एली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि इमोशन भी पर्दे पर बखूबी निभा सकती हैं।
Advertisementहाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसमें मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी (Ashish Chanchlani) और एक्ट्रेस एली अवराम (Elli AvrRam) बेहद रोमांटिक अंदाज़ में नजर आए। फोटो में आशीष एली को गोद में उठाए हुए थे और एली के हाथों में गुलाबों का गुलदस्ता था। इस तस्वीर के साथ लिखा गया था ‘आखिरकार’, जिसे देखकर लोग यह मान बैठे कि दोनों ने अपने रिश्ते का ऐलान कर दिया है।
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फैन्स और फॉलोअर्स ने दोनों को बधाईयां देना शुरू कर दिया और कयास लगाए जाने लगे कि क्या वाकई ये दोनों रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, कुछ ही समय बाद इस अफवाह पर खुद आशीष और एली ने विराम लगा दिया।
क्या है रिश्ते की सच्चाई
वायरल हुई यह तस्वीर दरअसल उनके हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो ‘चंदनिया’ का एक हिस्सा थी। आशीष और एली ने इंस्टाग्राम लाइव पर आकर अपने फैन्स को इस बारे में जानकारी दी और बताया कि यह सब एक प्रमोशनल प्लान था, जिसका हिस्सा वह फोटो भी थी। उन्होंने फैन्स के प्यार के लिए आभार जताया और इस कन्फ्यूजन के लिए मुस्कुराते हुए माफी भी मांगी।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
एली अवराम की पिछली फिल्में
बता दें, कि एली अवराम (Elli AvrRam) इससे पहले फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही के साथ स्क्रीन शेयर की थी। एली अपने बिंदास अंदाज और अलग-अलग रोल्स की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। इस पूरी घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सोशल मीडिया पर चीजें कितनी जल्दी ट्रेंड करने लगती हैं और कैसे एक प्रमोशनल ट्रिक लोगों के दिलों-दिमाग में रोमांच और कन्फ्यूजन दोनों भर सकती है। हालांकि, आशीष (Ashish Chanchlani) और एली की मजेदार केमिस्ट्री और ईमानदारी से भरे जवाबों ने इस अफवाह को खुशनुमा मोड़ दे दिया।
ये भी पढ़ें: Saiyaara की सक्सेस से रातों-रात सुपरस्टार बने Ahaan Pandey और Aneet Padda, इंस्टाग्राम पर बढ़ा फैनबेस