'लोगों पर पेशाब करने की गंदी आदत, 40 गंभीर आपराधिक मामले...', करवा चौथ पर पकड़ा गया फरार आरोपी
Ashish Pal Gang Arrest News: इंदौर के परदेशीपुरा इलाके की पुलिस ने करवा चौथ के दिन एक बड़े अपराधी को गिरफ्तार कर इलाके में राहत की सांस दिलाई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम आशीष पाल है, जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, यह व्यक्ति पिछले कई सालों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और इसके खिलाफ करीब 40 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
Criminal Viral Video Case: आपराधिक इतिहास और शर्मनाक हरकतें
आशीष पाल का इतिहास सिर्फ चोरी, डकैती और मारपीट तक सीमित नहीं रहा। पुलिस का कहना है कि वह सार्वजनिक जगहों पर आपत्तिजनक हरकतें करता था। इसके साथ ही, उसकी एक गंदी आदत थी – वह लोगों पर पेशाब करने जैसी अश्लील और शर्मनाक हरकत करता था। इस हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो चुका है।
Indore Crime News: पुलिस की गिरफ्त में कैसे आया?
परदेशीपुरा थाने की पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि आशीष करवा चौथ के दिन अपनी पत्नी से मिलने घर आएगा। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार करते समय आशीष ने कोई विरोध नहीं किया।
Ashish Pal Gang Arrest News: गिरोह से जुड़ा हुआ था
पुलिस ने पहले ही आशीष के गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया था। इन लोगों के पास से चाकू और अन्य हथियार बरामद हुए थे। पकड़े गए अन्य आरोपियों के नाम आदर्श, राजेश और नागेश हैं। यह सभी डकैती की योजना बना रहे थे। आशीष इस गिरोह का मुख्य सदस्य था, जो उस वक्त फरार था।
मानसिकता पर सवाल
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आशीष पाल का व्यवहार सामान्य नहीं था। वह ना केवल हिंसक था, बल्कि समाज के नियमों की पूरी तरह अनदेखी करता था। उसकी हरकतों से स्थानीय लोग मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान हो चुके थे। आशीष की गिरफ्तारी के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है। लोग बताते हैं कि वह लंबे समय से डर का माहौल बना कर रखता था। अब जब वह पुलिस की गिरफ्त में है, तो उन्हें सुरक्षा का एहसास हो रहा है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसके और कौन-कौन से साथी हैं और अब तक किन-किन घटनाओं में वह शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh News: नशे में धुत युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस को भी कह डाले अपशब्द!