Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अशोक पंडित ने पहलगाम हिंसा में मारे गए शैलेश की पत्नी से मांगी माफी, बोले- 'मैं गूंगा हो चुका हूं'

अशोक पंडित ने शैलेश की पत्नी से माफी मांगते हुए जताया दुख

03:01 AM Apr 27, 2025 IST | IANS

अशोक पंडित ने शैलेश की पत्नी से माफी मांगते हुए जताया दुख

अशोक पंडित ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शैलेश की पत्नी का वीडियो शेयर कर माफी मांगी और पाकिस्तानी कलाकारों के बहिष्कार की अपील की। उन्होंने महिला के सवालों को देश के नेताओं और नागरिकों के लिए चुनौती बताया और कहा कि उनके पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है।

फिल्म निर्माता और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन (आईएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित हमेशा अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले के बाद उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का विरोध किया और पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम न करने की अपील की। एक बार फिर उन्होंने इस घटना पर अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले में मारे गए सूरत के शैलेशभाई कलथिया की पत्नी का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह नेता से कड़े सवाल करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए अशोक पंडित ने कहा- ”इस महिला के पति को आतंकवादियों ने पहलगाम में मार दिया। सामने इसके पति की लाश पड़ी है, दो छोटे-छोटे बच्चे उसके आसपास खड़े हैं और नेता से एक सवाल पूछ रही है, बिना कसूर उसके पति को मारा है और जो सवाल पूछ रही है वो नेता से और हम लोगों से भी है, कि मेरे पति का कसूर क्या था। अगर आपके पीछे एक गाड़ियों का काफिला चलता है… सिक्योरिटी चलती है तो मुझे सरकार से सिक्योरिटी क्यों नहीं मिलती। मेरा पति मारा क्यों गया है?”

महिला के सवाल को दोहराते हुए उन्होंने आगे कहा, ”अगर वह जगह असुरक्षित थी, लाखों सुरक्षाकर्मियों के कश्मीर में होने के बावजूद उस जगह पर सिक्योरिटी क्यों नहीं थी। एक ऐसी जगह जहां पर लोग जाते हैं, घूमते-फिरते हैं… वहां दूर-दूर तक कोई अस्पताल नहीं है, सिक्योरिटी नहीं है। क्यों? वह आपको हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है, अपने पति की हत्या के लिए, और घर में पिता के बिना उसे और बच्चों को संभालने के लिए मजबूर करने के लिए, हर चीज के लिए वह आपको जिम्मेदार मानती है।”

वीडियो में अशोक पंडित ने आगे कहा- ”बड़ी-बड़ी बातें होंगी कि हम पाकिस्तान पर हमला करेंगे, बदला लेंगे। इसके पहले हादसे बहुत हो चुके हैं। बावजूद इसके आज भी उनके साथ क्रिकेट खेला जाता है, उनके कलाकारों के साथ हमारी इंडस्ट्री के लोग नाच-गाना करते हैं। हिंदुस्तान में परफॉर्म करने से डरते हैं तो उनके साथ दुबई में जाकर नाचते हैं, दुबई में जाकर गाते हैं, लंदन में गाते हैं। शर्म नहीं है… बेशर्म हैं। सुनिए इस औरत की आवाज… सुनिए इस महिला का दर्द और तय करिए कि आपको पाकिस्तानियों के साथ नाच-गाना करना चाहिए या नहीं।”

आखिर में वह कहते हैं, ”कुछ तो अपने दिल को जिंदा रखो। आप कलाकार हैं, खुदा नहीं हैं, कोई ईश्वर नहीं हैं… आप देश से ऊपर नहीं हैं। मेरे पास इस महिला के सवालों का कोई जवाब नहीं है, मैं गूंगा हो चुका हूं, क्योंकि ये जो महिला सवाल पूछ रही है, उसका जवाब देश में किसी के पास नहीं है। आम आदमी ऐसे ही मारा जाएगा और मरता रहेगा। चूंकि इसका पति हिंदू था, इसलिए मारा गया। मैं फिर से तहे दिल से इस महिला से माफी मांगता हूं कि देश आपके पति को बचा न पाया और उन सारे लोगों को बचा नहीं पाया जो लोग मारे गए पहलगाम में।”

बता दें, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इसके बाद भारत सरकार ने भी पाकिस्तान प्रायोजित मानते हुए 5 अहम फैसले लिए। इनमें पाकिस्तान में भारतीय दूतावास बंद करना और ऑटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है। भारत ने सिंधु जल संधि रोक दी और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे में देश छोड़ने का आदेश दिया। ये फैसले बुधवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सीसीएस बैठक में लिए गए।

Pahalgam attack: शहीद के सम्मान में हरियाणा सरकार का कदम, परिवार को 50 लाख की मदद और नौकरी का वादा

Advertisement
Advertisement
Next Article