For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार, एक लाख का था इनामी

03:24 PM Sep 28, 2023 IST | Prateek Mishra
अशरफ का साला सद्दाम गिरफ्तार  एक लाख का था इनामी

मारे गए माफिया अशरफ के साले सद्दाम को यूपी STF ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया है। सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था। सद्दाम पर उमेश पाल की हत्या से पहले बरेली जेल में बंद अशरफ और अन्य शूटरों के बीच मुलाकात कराने का आरोप था।

कुछ दिन पहले सद्दाम की दुबई में फोटो वायरल हुई थी और STF उस पर नजर रख रही थी। STF प्रवक्ता ने बताया कि सद्दाम को पूछताछ के लिए बरेली लाया जाएगा। बता दें कि फरवरी में प्रयागराज में हुई उमेश पाल हत्याकांड के बाद से सद्दाम फरार चल रहा था।

प्रयागराज में कर दिया गया था अशरफ और अतीक का मर्डर 

अशरफ और उसके भाई अतीक अहमद की इस साल अप्रैल में प्रयागराज में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमलावर पत्रकार बनकर पहुंचे थे, और उस समय गोली मारी जब पुलिस अशरफ और अतीक को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी।

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prateek Mishra

View all posts

Advertisement
×