आश्रम-3 पर मचे बवाल के बाद एक्शन में सरकार, मप्र में शूटिंग से पहले दिखानी होगी फिल्म की स्क्रिप्ट
मध्य प्रदेश की राजधानी में चल रही वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग की स्क्रिप्ट को लेकर मचे बवाल के बाद सरकार हरकत में आई है।
01:24 PM Oct 25, 2021 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
मध्य प्रदेश की राजधानी में चल रही वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग की स्क्रिप्ट को लेकर मचे बवाल के बाद सरकार हरकत में आई है। सरकार फिल्मांकन को लेकर नई गाईड लाइन जारी करेगी और फिल्म की शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी।
Advertisement
वेब सीरीज की स्टोरी पहले प्रशासन को दें – नरोत्तम मिश्रा
Advertisement
फिल्म निमार्ता निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-तीन की शूटिंग के बाद राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा का बयान आया है। उन्होने कहा है कि आश्रम-तीन की शूटिंग के विवाद के बाद हम एक स्थाई गाइड लाइन जारी करने वाले है। अगर आपत्तिजनक कोई सीन है, किसी धर्म की भावना को आहत करने वाले सीन अगर है, तो वह स्टोरी पहले प्रशासन को दें।
Advertisement
पहले स्क्रिप्ट दिखाएँ फिर होगी शूटिंग – मिश्रा
उन्होंने आगे कहा, अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी। इसके साथ ही भाजपा के मीडिया विभाग के प्रदेश प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर फिल्म की स्क्रिप्ट और नाम पर सवाल उठाते हुए कहा, महिला उत्पीड़न के स्थान का नाम आश्रम ही क्यों? अफगानिस्तान क्यों नहीं?
शार्ली एब्दो कांड पर किसी निर्माता ने फिल्म बनाई क्या ?? @prakashjha27
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) October 25, 2021महिला उत्पीड़न के स्थान का नाम“आश्रम” ही क्यों ??“अफगानिस्तान” क्यों नहीं ?? @prakashjha27— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) October 25, 2021भाजपा नेताओं ने वेब सीरीज के नाम पर जताई आपत्तिइस वेब सीरीज को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी तीखी प्रक्रिया व्यक्त की है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने ट्वीट कर कहा, आश्रम पर वेब सीरीज बनाने वाले क्या कभी मदरसों पर वेब सीरीज बनाने की औकात रखते हैं ? ज्ञात हो कि वेब सीरीज आश्रम-तीन की स्क्रिप्ट और कुछ सीन को लेकर विवाद हो गया है।कोई व्यक्ति विकृत हो सकता है,व्यवस्था नहीं !आश्रम हमारी आस्था का केंद्र हैंसंत हमारी श्रद्धा के संकुल हैंहमें कोई कानून न सिखायेपहले यह बताये…सनातन धर्म को बदनाम करने के लिएकितने पैसे, किससे खाये ? @prakashjha27— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) October 25, 2021बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने रविवार को पुरानी जेल में चल रही शूटिंग का न केवल विरोध किया था, बल्कि हंगामा और तोड़फोड़ भी की थी। उसके बाद से वेब सीरीज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।

Join Channel