Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ashutosh rana movies list : बॉलीवुड इंडस्ट्री में विलेन के नाम से फेमस Ashutosh Rana की 5 लोकप्रिय फिल्मे , जिन्हें देखकर डरे दर्शक

03:06 PM Nov 10, 2025 IST | Sneha Rai
ashutosh rana movies list- Source: Social Media

ashutosh rana movies list : Ashutosh Rana अपना 57 वां Birthday Celebrate कर रहे हैं | बात करे Ashutosh Rana की तो बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनका वर्चस्व अपने आप में ही बहुत बड़ा हैं। आशुतोष राणा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग ही छाप छोड़ी है। उनको फिल्मी इंडस्ट्री में 29 साल से ज्यादा लंबा समय हो चुका है. उन्होंने हिंदी, मराठी, तेलुगू, तमिल और बंगाली फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा, वे कई फिल्मों में वॉयस ओवर भी कर चुके हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। आशुतोष राणा को इंडस्ट्री में खतरनाक विलेन्स के नाम से भी जानते हैं। उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शको का दिल जीता हैं। लोग उनकी फिल्मो को देखना बहुत पसंद करते हैं और साथ ही उनके किरदार को लोग बहुत पसंद करते हैं। उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री का विलेन कहा जाता है उनकी मूवी को देखकर लोग डर जाते है। आज हम बात करेंगे उनकी 5 Movies की जिनको दर्शक आज भी बहुत पसंद करते हैं।

ashutosh rana movies list  : आशुतोष राणा के करियर की शुरुआत।

Advertisement
ashutosh rana movies list- Source: Social Media

आशुतोष राणा ने अपने करियर की शुरुआत 1955 मैं एक टीवी सीरियल से की थी जिसका नाम था स्वाभिमान और उसके बाद से उनकी Journey स्टार्ट होती हैं और फिर 1966 मैं आती है आशुतोष राणा की पहली मूवी जिसका नाम था ‘संशोधन’ इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. उनको फिल्म इंडस्ट्री में 29 साल का लंबा समय हो चुका है और वे अब तक 70 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने हिंदी के अलावा मराठी, कन्नड़, तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी अभिनय किया है. इतना ही नहीं, वे इंडस्ट्री के पहले ऐसे विलने हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में हीरो से ज्यादा लाइमलाइट लूटी है.

फिल्मे जिसमे आशुतोष ने विलेन का किरदार निभाया

आज हम आपको आशुतोष राणा की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें उन्होंने विलेन का किरदार निभाकर हीरो की लाइमलाइट भी लूटी. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम 1998 में आई फिल्म 'दुश्मन' का नाम आता है. इस फिल्म में काजोल, संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में काजोल का डबल रोल निभाया था. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने एक खतरनाक और मानसिक रूप से बीमार इंसान का किरदार निभाया है. एक ऐसा आदमी है, जो पहले महिलाओं के साथ रेप करता है और फिर उन्हें मार डालता है.

''संघर्ष'' से आशुतोष के करियर को मिली उड़ान

ashutosh rana movies list- Source: Social Media

संघर्ष फिल्म जिसे आशुतोष राणा ने दर्शको के दिलो में एक नयी पहचान बनायीं थी या यू कहे की दर्शको का दिल ही जीत लिया था। 1999 में आई 'संघर्ष'. इस फिल्म में उन्होंने एक ट्रांसजेंडर विलेन का किरदार निभाया था, जो बच्चों की बली देकर अमर होना चाहता था. ये फिल्म इतनी खोफनाक थी की आज भी लोग देख ले तो उनकी रूह काँप जाएगी जब ये मूवी आयी थी इसमें आशुतोष के साथ अभिनेता अक्षय कुमार और प्रीती ज़िंटा भी इस फिल्म मैं मुख्य भूमिका में नजर आए थे और आशुतोष राणा ने सारी लाइमलाइट लूट ली थी. साथ ही लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी. अगर लोग आज भी उनकी इस मूवी को देखे तो उसमे आशुतोष ने अपने किरदार मैं इतनी जान डाल राखी है की लोग आज भी संगर्ष मूवी को देखकर डर के मारे काँप जाते हैं।

फिल्म बादल जिसमे आशुतोष ने दर्शको का दिल जीत लिया

ashutosh rana movies list- Source: Social Media

लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है साल 2000 में आई 'बादल'. इस फिल्म में बॉबी देओल, रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में भी आशुतोष राणा ने एक खूंखार विलेन का किरदार निभाया था. हालांकि, फिल्म में उन्होंने डीआईजी जय सिंह राणा का रोल निभाया है, जो एक बेकार और निर्दयी अधिकारी है, जो एक गांव को पूरी तरह से तबाह कर देता है. लोगों को जिंदा जला देता है. गांव वालों की जिंदगी नरक बना देता है. उनके इस किरदार में अपने अभिनय से एक बेहद खौफनाक और प्रभावशाली व्यक्तित्व को दर्शाता है, जो दर्शकों पर गहरा असर छोड़ता है.

फिल्म 'अब के बरस' दर्शको को खूब पसंद आयी

ashutosh rana movies list- Source: Social Media

अब हम बात करते है आशुतोष राणा की फिल्म 'अब के बरस' साल 2002 में आयी फिल्म 'अब के बरस'. इस फिल्म में आशुतोष राणा ने तेजेश्वर सिंघल नाम के एक मंत्री का किरदार निभाया है, जो सरकार में सबसे बड़े पद पर होता है. फिल्म में उनका किरदार कुछ ऐसा है कि वे दो प्रेमियों को अलग करने का कड़ा फैसला करते हैं. उनका मकसद है कि वे इन दोनों के बीच किसी भी तरह की दूरी बना दें और उनकी जोड़ी को तोड़ने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं.इस फिल्म में अमृता राव और आर्य बब्बर कलाकार उनके साथ नजर आए थे फिल्म मैं आशुतोष राणा की एक्टिंग सबको बहुत पसंद आयी थी उनके अभिनय ने दर्शको का दिल ही जीत लिया था

फिल्म आवारापन में आशुतोष राणा ने एक अलग ही किरदार निभाया

ashutosh rana movies list- Source: Social Media

साल 2007 में आई 'आवारापन'. मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी, मृणालिनी शर्मा, आशीष विद्यार्थी और आशुतोष राणा नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में भी उन्होंने एक बेहद खतरनाक विलेन का किरदार निभाया था, जो आज भी दर्शकों के जेहन में अपनी जगह बनाए हुए है. इस फिल्म में उन्होंने एक क्राइम गैंग के बॉस का किरदार निभाया है. फिल्म में उनका किरदार बहुत ही प्रभावशाली था, जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. आज भी उनकी इन सभी फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. इस फिल्म की वजह से ashutosh rana को खूब प्रसिद्धि मिली दर्शको के बिच उनकी अलग ही पहचान बन गयी आशुतोष राणा लोगो के बीच अपने विलेन रोल के लिए जाने जाते हैं।

Also Read : Shah Rukh Khan King movie : Shah Rukh Khan की ‘King’ ने रिलीज़ से पहले ही बना दिया रिकॉर्ड

Advertisement
Next Article