W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट कप्तानी का सही दावेदार

रोहित की रिटायरमेंट के बाद अश्विन का जडेजा पर भरोसा

11:44 AM May 16, 2025 IST | Anjali Maikhuri

रोहित की रिटायरमेंट के बाद अश्विन का जडेजा पर भरोसा

अश्विन ने इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट कप्तानी का सही दावेदार
Advertisement

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद, रवि आश्विन ने रवींद्र जडेजा को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए सही दावेदार बताया है। उन्होंने जडेजा को अनुभवी खिलाड़ी मानते हुए कहा कि वह टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। आश्विन ने गौतम गंभीर की भूमिका को भी कप्तान चयन में महत्वपूर्ण बताया है।

रोहित शर्मा की अचानक टेस्ट रिटायरमेंट ने ना सिर्फ क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स को दुखी कर दिया है बल्कि कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं जिसमें से इस वक़्त सबसे बड़ा सवाल यह है की अब भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कौन करेगा टेस्ट कप्तानी को लेकर भारत के स्टार स्पिनर रवि आश्विन ने अपनी राय सामने रखी है और भारतीय टीम की कप्तानी के लिए सही दावेदार के बारे में बताया है।

7 मई 2025 को भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ली उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की उस स्टोरी में उन्होंने लिखा

“सभी को नमस्कार। मैं बस यह बताना चाहूंगा कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। सफेद कपड़ों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अत्यंत सम्मान की बात है। इतने वर्षों से आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद। मैं एकदिवसीय प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।”

Advertisement

अश्विन ने एक अनोखा विकल्प बताया है, जिसके बारे में उनका मानना ​​है कि टीम की टेस्ट कप्तानी के लिए रविंद्र जडेजा पर विचार किया जाना चाहिए। अश्विन ने इस भूमिका के लिए जडेजा का नाम लिया और उनका समर्थन करते हुए कहा कि रोहित और विराट के जाने के बाद वह टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

अपने यूट्यूब चैनल ‘Ash Ki Baat’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

“हमें ऐसा नहीं कहना चाहिए, रवींद्र जडेजा उस टीम में सबसे अनुभवी व्यक्ति हैं। यदि आप एक नए व्यक्ति को प्रशिक्षित करने के इच्छुक हैं, तो जडेजा अपने अधीन उप-कप्तान के साथ दो साल तक कप्तानी कर सकते हैं। ऐसा लगेगा जैसे मैं वाइल्डकार्ड डाल रहा हूं।”

Advertisement

आश्विन ने आगे कहा,

“हम सभी टीम के लिए खेलने के बाद भारत की कप्तानी करना चाहते हैं। जडेजा का भी यही सपना रहा होगा। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी की है, हालांकि वह अच्छा नहीं हुआ। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्हें कप्तान बनना चाहिए, लेकिन निश्चित रूप से इस पर विचार किया जाएगा।”

Advertisement

Ravindra Jadeja

रवि आश्विन ने कहा की कप्तान चुनने में भारत के हेड कोच गौतम गंभीर का बहुत महत्वपूर्ण रोल रहने वाला है उन्होंने आगे कहा,

“जो भी टीम चुनी जाएगी वह गौतम गंभीर की टीम होगी। जडेजा और जसप्रित बुमरा के अलावा सबसे अनुभवी खिलाड़ी गंभीर ही हैं। कप्तान की नियुक्ति में उनकी बड़ी भूमिका होगी क्योंकि उन्हें टीम को तैयार करना है।”

Author Image

Anjali Maikhuri

View all posts

Advertisement
Advertisement
×