Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अश्विन बना सकते हैं सबसे तेज 300 विकेट का रिकाॅर्ड

NULL

01:04 PM Nov 12, 2017 IST | Desk Team

NULL

नई दिल्ली : भारतीय आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुरु हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटों का तिहरा शतक पूरा कर सकते हैं और साथ ही सबसे तेज 300 विकेट का विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं। अश्विन अब तक 52 मैचों में 25.26 के औसत से 292 विकेट ले चुके हैं और 300 विकेट पूरे करने से मात्र 8 विकेट दूर हैं।

अश्विन कुछ समय में भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे थे और उन्होंने इंग्लिश काउंटी में भी हाथ आजमाए थे। आफ स्पिनर की पिछली सीरीज श्रीलंका में थी जहां उन्होंने तीन टेस्टों में 17 विकेट हासिल किये थे। अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ कुल छह टेस्ट खेले हैं और 38 विकेट हासिल किये हैं। अश्विन इस साल आठ टेस्टों में 44 विकेट ले चुके हैं और कैलेंडर वर्ष में तीसरी बार 50 विकेटों का आंकड़ा पूरा करने से छह विकेट दूर हैं। अश्विन के पास इस सीरीज में सबसे तेज 300 विकेट पूरा करने का आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डेनिस लिली का रिकार्ड तोड़ने का मौका रहेगा।

लिली ने 56 मैचों में 300 विकेट पूरे किये थे जबकि अश्विन ने अभी 52 टेस्ट ही खेले हैं। भारतीयों में यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम हैं जिन्होंने 66 टेस्टों में 300 विकेट पूरे किये थे। उमेश यादव के पास अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे करने का मौका रहेगा। उमेश अब तक 34 टेस्टों में 94 रन विकेट ले चुके हैं। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खाते में 25 टेस्टों से 86 विकेट हैं। शिखर धवन के पास अपने 2000 टेस्ट रन पूरे करने का भी मौका रहेगा। शिखर अब तक 26 टेस्टों में 1822 रन बना चुके हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली की शानदार फार्म यदि इस सीरीज में बरकरार रहती है तो वह टेस्ट मैचों में 5000 रन पूरे कर लेंगे। विराट के अभी 60 मैचों में 4658 रन हैं और उन्हें 5000 रन पूरे करने के लिए 342 रन की जरुरत है। उपकप्तान रहाणे के पास भी 3000 रन पूरे करने का शानदार मौका है। रहाणे अब तक 40 टेस्टों में 2809 रन बना चुके हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article