क्रिकेट में होगी Sunny Leone की एंट्री? IPL ऑक्शन से पहले R Ashwin की अजीबो गरीब भविष्वाणी
Ashwin Sunny Leone Post: Ravi Ashwin ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट डाली कि लोग पहले तो हैरान रह गए, फिर हँसने लगे। Ravi Ashwin ने अपने X अकाउंट पर एक दो-फोटो का कोलाज शेयर किया। एक तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस Sunny Leone की तस्वीर थी, और दूसरी तरफ चेन्नई की सधू स्ट्रीट का नज़ारा। पोस्ट देखने के बाद कई फैन्स समझ ही नहीं पाए कि आखिर इसका मतलब क्या है।
👀 👀 pic.twitter.com/BgevYfPyPJ
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 9, 2025
कुछ देर बाद फैन्स ने इसका राज़ खोल ही दिया Ashwin असल में किसी और “Sunny” के बारे में बात कर रहे थे। यह मज़ेदार पोस्ट तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर Sunny Sandhu के लिए एक चुलबुला शाउटआउट था, जिन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया।
Ashwin Sunny Leone Post: Sunny Sandhu का ताबड़तोड़ खेल

Sunny Sandhu ने सोमवार को सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में अपनी टीम के लिए बड़ा योगदान दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में वह सिर्फ अपना दूसरा मैच खेल रहे थे, लेकिन मैदान पर उनका आत्मविश्वास देखने लायक था। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 30 रन बनाकर मैच का रुख तमिलनाडु की तरफ मोड़ दिया।

उनकी यह पारी Sai Sudarshan के साथ बनाई गई 37 रन की पार्टनरशिप का अहम हिस्सा थी। साई सुदर्शन पहले से ही शानदार खेल रहे थे और उन्होंने 55 गेंदों पर नाबाद 101 रन ठोके। दोनों की साझेदारी ने टीम को मुश्किल हालात में जीत दिला दी।

मैच की शुरुआती स्थिति बहुत खराब थी। जयदेव उनादकट और चेतन साकरिया ने तमिलनाडु को केवल 29 रन पर 3 विकेट के संकट में डाल दिया था। ऐसे में टीम को किसी हीरो की जरूरत थी, और साई सुदर्शन तथा सनी संधू ने मिलकर टीम को बचा लिया।
सनी संधू अब और भी सुर्खियों में आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने IPL 2026 की मिनी ऑक्शन के लिए भी रजिस्टर किया है। उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है, और माना जा रहा है कि अश्विन की पोस्ट के बाद टीमों की नज़र उन पर और भी बढ़ जाएगी।
Ashwin Sunny Leone Post: टूर्नामेंट का लीग राउंड खत्म, अब सुपर लीग की बारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का लीग राउंड इस बार बेहद रोमांचक रहा और सोमवार को इसका अंत हुआ। अब सुपर लीग के लिए टीमों की लिस्ट तैयार हो गई है।
ग्रुप A: मुंबई और आंध्र
ग्रुप B: हैदराबाद और मध्य प्रदेश
ग्रुप C: पंजाब और हरियाणा
ग्रुप D: राजस्थान और झारखंड
अब इन आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप की टॉप टीम 18 दिसंबर को पुणे में होने वाले फाइनल में जगह बनाएगी।
Also Read: IPL Auction में 35 खिलाड़ियों की ‘वाइल्ड कार्ड’ एंट्री, 1040 प्लेयर्स का पत्ता हुआ साफ

Join Channel