टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

अश्विन ने साधा गंभीर और अगरकर पर निशाना, अभिमन्यु का नाम लेकर किया तगड़ा कटाक्ष

02:06 PM Dec 02, 2025 IST | Rahul Singh Karki
Ashwin Targets Gambhir and Agarkar

Ashwin Targets Gambhir and Agarkar: भारतीय क्रिकेट टीम की चयन प्रक्रिया पिछले कुछ समय से लगातार सवालों के घेरे में रही है। आलोचकों का मानना है कि चयनकर्ता घरेलू क्रिकेट के मजबूत प्रदर्शन को नजरअंदाज कर रहे हैं और खिलाड़ियों को आईपीएल में किए गए प्रदर्शन के आधार पर तरजीह दी जा रही है।

Advertisement

टेस्ट टीम में भी स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की जगह ऐसे ऑलराउंडरों को जगह मिल रही है, जिन्हें मैच में गेंदबाजी तक नहीं कराई जाती। इसी मुद्दे पर अब दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इशारों - इशारों पर गौतम गंभीर और अजीत अगरकर पर कटाक्ष किया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि Abhimanyu Easwaran ने टी20 में शतक जड़ा है, अब तो वह जरूर टेस्ट टीम में खेलेंगे।

Ashwin Targets Gambhir and Agarkar: ईश्वरन ने जमाया शतक

Ashwin Targets Gambhir and Agarkar

Abhimanyu Easwaran उन चंद खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने कभी आईपीएल नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में लगातार दमदार प्रदर्शन किया है। बंगाल के इस ओपनर ने रणजी ट्रॉफी में हर सीजन ढेरों रन बनाए हैं। वह कई बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड का हिस्सा भी रहे, लेकिन प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया। ईश्वरन अब तक 109 फर्स्ट-क्लास मैचों में 47.85 के औसत से 8136 रन बना चुके हैं, लेकिन इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद वह अपना टेस्ट डेब्यू करने के इंतजार में हैं।

Ashwin Targets Gambhir and Agarkar

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईश्वरन ने पंजाब के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों में 130 रन की विस्फोटक पारी खेलकर दिखा दिया कि वह सिर्फ लंबा फॉर्मेट नहीं, बल्कि सीमित ओवरों में भी उतने ही प्रभावशाली हैं। भले ही उस मैच में बंगाल की टीम मैच न जीत पाई, लेकिन ईश्वरन की यह पारी काफी चर्चा में रही।

अश्विन ने ली चुटकी

Ashwin Targets Gambhir and Agarkar

अश्विन ने अपने यूट्यूब शो ‘एश की बात’ में चयन समिति, कोच गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट पर तंज कसते हुए कहा, "अभिमन्यु ईश्वरन ने अब टी20 में भी शतक जड़ दिया है। अब तो हम उन्हें निश्चित तौर पर टेस्ट टीम में देखेंगे। चूंकि उन्होंने टी20 में रन बनाए हैं, इसलिए उनका टेस्ट में चयन होना तो पक्का है।" उनका यह बयान सीधे-सीधे चयन नीति की आलोचना के रूप में देखा जा रहा है।

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बावजूद ईश्वरन को इंग्लैंड सीरीज में मौका नहीं मिला। जबकि आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को टीम में शामिल किया गया। ईश्वरन ने कई बार अपना दर्द भी जाहिर किया है। अक्टूबर में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "हां, कभी-कभी यह चुभता है। आप पूरी मेहनत करते हो, खेलना चाहते हो, टीम को जीत दिलाना चाहते हो, लेकिन मौका नहीं मिलता। हालांकि मेरे परिवार, दोस्तों और कोच का सपोर्ट मुझे हमेशा मजबूत बनाए रखता है।"

Also Read: BCCI ने कटवाई देश की नाक, 2nd ODI से पहले रायपुर में अफ्रीकी खिलाड़ियों का अपमान

Advertisement
Next Article