Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अश्विनी मिन्ना सिंगर अवार्ड की धूम

अश्विनी मिन्ना सिंगर अवार्ड बहुत ही हिम्मत वाले टैलेंटेड बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोचक कम्पीटीशन बन चुका है।

05:19 AM Jun 01, 2022 IST | Kiran Chopra

अश्विनी मिन्ना सिंगर अवार्ड बहुत ही हिम्मत वाले टैलेंटेड बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोचक कम्पीटीशन बन चुका है।

अश्विनी मिन्ना सिंगर अवार्ड बहुत ही हिम्मत वाले टैलेंटेड बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए रोचक कम्पीटीशन बन चुका है। हालांकि इस प्रतियोगिता में जूनियर, सीनियर और सीनियर सिटीजन कैटेगिरी के सैंकड़ों वीडियोज देखने के बाद निणार्यकगणों ने अपना निर्णय तैयार कर लिया है। जिसकी विधिवत घोषणा 5 जून 2022 को सायं 4 बजे वर्चुअली वरिष्ठï नागरिक केसरी क्लब ऑनलाइन प्रोग्राम में  कर दी जायेगी। जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है परंतु इसके लिए मन हल्का न करें। मेरे लिए सभी प्रतियोगी सर्वश्रेष्ठï विजेता हैं क्योंकि अधिकतर बच्चों, युवाओं एवं सीनियर सिटीजनों ने भाग लेने के लिए साहस तो जुटाया है। पहले हमारे सदस्य वीडियोज भेजने से कतराते थे। मुझे बहुत खुशी है कि  इसमें हर उम्र के लोगों ने भाग लिया चाहे दो साल के बच्चे या युवा या मिडिल आयु या  सीनियर सिटीजन कोई भी  किसी से कम नहीं।  मेरी तरफ से सबकी हिम्मत और भाग लेने की मेहनत को सलाम और मेरी तरफ से  सभी फस्र्ट परंतु हमारे निर्णायकगण बहुत ही एक्सपर्ट हैं उनकी जजमैंट बुहत ही महत्वपूर्ण और फाइनल होगी। जो भी उनको बेस्ट लगे, उनकी वह एनाउंसमैंट  5 जून को करेंगे। हार-जीत, सुख-दु:ख हमारे जीवन के पहलु है जो इस प्रतियोगिता में विनर रहे वो भी अपने आपको कम न आंके और प्रैक्टिस करें अगले साल यानी हर साल मौका मिलेगा। 
Advertisement
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां सभी को अवसर मिलेगा। हर एक को  टीवी फिल्मस में जाने का अवसर नहीं मिलता परन्तु यह प्लेटफार्म कुछ टैलेंटैड लोगों के लिए उन तक पहुंचने के लिए सीढ़ी बन सकता है, जैसे हम जे आर मीडिया इन्स्टीट्यूट में ऐसे बच्चों को भी  अवसर देते हैं जो बहुत प्रतिभावान होते हैं, परन्तु उनको भारी फीसों
और सिफारिशों से अच्छे संस्थानों में एडमिशन नहीं मिलता सो हम प्रतिभावान छात्रों को कम फीस द्वारा आगे बढ़ाते हैं क्योंकि हर बच्चे में अपनी प्रतिभा होती है।  परन्तु किस्मत और चांस दे तो वो कहां से कहां पहुंच जाता है। सो यह अश्विनी जी के सपनों को साकार करते हुए बेस्ट सिंगर, बेस्ट क्रिकेटर, बेस्ट जनरलिस्ट को अश्विनी मिन्ना अवार्ड है। 
अश्विनी जी स्वयं गीत गाते थे, निर्भीक पत्रकारिता, स्वच्छ राजनीति करने में विश्वास रखते थे और जब भी समय मिलता था खेलों में  क्रिकेट जगत में  उन्होंने अपनी विशिष्टï पहचान बनाई। उनकी हार्दिक अभिलाषा थी कि हमारे युवा देशभक्त तथा प्रतिभा सम्मान संपन्न हों। उन्हीं की अंतिम अभिलाषा के अनुरूप हमने  ‘अश्विनी मिन्ना सिंगर अवार्ड का आगाज किया है। जिसमें प्रतिभाशाली विशेष बच्चों की सर्वश्रेष्ठï गायकी के लिए उनका उचित सम्मान होगा साथ ही सितारों की खोज प्रोग्राम में उन्हें उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाये। युवाओं के टैलेट को भी उभारने में सहयोग किया जायेगा।
सबसे बड़ा कमाल तो यह है 70वर्ष से अधिक वरिष्ठïजनों के आश्चर्यजनक वीडियोज हमें मिले हैं और वरिष्ठï नागरिक फेसबुक पेज में उनके वीडियोज से दुनिया में एक सार्थक संदेश जा रहा है। 
Advertisement
Next Article