Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एशिया कप 2022 : आज पहली बार टी20 में आमने-सामने होंगी भारत और होन्ग कोंग की टीम

एशिया कप में आज भारत का दूसरा मुकाबला होन्ग कोंग की टीम से है। आज का मैच जीतकर भारत सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीँ होन्ग कोंग भी चाहेगी कि भारत को कड़ी टक्कर दें। वहीँ भारतीय टीम चाहेगी की उनके जो प्लेयर फॉर्म में नहीं इस मैच में अपनी ले को हासिल करें।

12:50 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team

एशिया कप में आज भारत का दूसरा मुकाबला होन्ग कोंग की टीम से है। आज का मैच जीतकर भारत सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीँ होन्ग कोंग भी चाहेगी कि भारत को कड़ी टक्कर दें। वहीँ भारतीय टीम चाहेगी की उनके जो प्लेयर फॉर्म में नहीं इस मैच में अपनी ले को हासिल करें।

  एशिया कप में आज भारत का दूसरा मुकाबला होन्ग कोंग की टीम से है। आज का मैच जीत कर भारत सुपर चार में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा। वहीँ होन्ग कोंग भी चाहेगी कि भारत को कड़ी टक्कर दें। वहीँ भारतीय टीम चाहेगी की उनके जो प्लेयर फॉर्म में नहीं इस मैच में अपनी ले को हासिल करें। 
Advertisement
भारत और होन्ग कोंग के बीच यह पहला टी20 मुकाबला होगा। इसे पहले भारत और होन्ग कोंग सिर्फ दो वनडे मैच खेले है जिसमें दोनों बार भारत ने जीत हासिल की है। पिछले मुकाबला 2018 एशिया कप में हुआ था जिसमें भारत ने 26 रन से जीत हासिल की थी। अगर आज की मैच की बात करें तो भारत के टॉप ऑर्डर जिसमें केएल राहुल और रोहित शर्मा आज बड़ा स्कोर बनाने को देखंगे। वहीँ विराट भी चाहेंगे की अपनी फॉर्म को बरक़रार रखे। पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने 35 रन बनाए थे। वहीँ भारत इस मैच में प्लेइंग 11 में बदलाव भी कर सकता है। जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिला है उन्हें मौका दे सकते है। जैसे रवि आश्विन या रवि बिश्नोई को या फिर बल्लेबाज़ी में ऋषभ पंत को। 
वहीँ होन्ग कोंग की टीम की में भी कुछ ऐसे प्लेयर है जिसे भारत को संभल कर रहना होगा क्यूंकि जब आखिरी बार ये दोनों टीमें आमने सामने हुए थी तब,होन्ग कोंग के माजूदा कप्तान निजाकत खान ने 92 रन की पारी खेली थी और उनका हालिया फॉर्म भी शानदार रहा है पिछले पांच मैच में निजाकत खान ने तीन अर्धशतक लगाए है।  इनके अलावा बल्लेबाज़  बाबर हयात पर भी सबकी निगाह होंगी। वहीँ गेंदबाज़ी में एहसान खान भी अच्छी फॉर्म में है, उन्होंने पिछले 3 मैचों में 9 विकेट हासिल किये है। बेसक होन्ग कोंग की टीम भारत के सामने कमज़ोर टीम दिखती है लेकिन उसने क्वालीफायर मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। वैसे आपको बता दें की होन्ग कोंग की टीम में ज्यादा प्लेयर्स पाकिस्तान और भारत मूल के है। आज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 
Advertisement
Next Article