Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के फाइनल मैच के सवाल पर रोहित शर्मा हुए कंफ्यूज

भारतीय टीम लंबे समय के बाद अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेल रही है। लेकिन इस मैच से पहले रोहित शर्मा पत्रकार के एक सवाल पर कंफ्यूज दिखाई दिए

04:41 PM Sep 02, 2023 IST | Desk Team

भारतीय टीम लंबे समय के बाद अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेल रही है। लेकिन इस मैच से पहले रोहित शर्मा पत्रकार के एक सवाल पर कंफ्यूज दिखाई दिए

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का महामुकाबला आज श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम लंबे समय के बाद अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान पर खेल रही है। लेकिन इस मैच से पहले रोहित शर्मा पत्रकार के एक सवाल पर कंफ्यूज दिखाई दिए। 
Advertisement
रोहित शर्मा सवाल पर हुए कंफ्यूज 
जब एक पत्रकार ने रोहित शर्मा से पूछा कि आपको ये सुनकर सरप्राइज नहीं होते कि एशिया कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच कभी फाइनल मुकाबला नहीं हुआ। इस सवाल का जवाब देते हुए रोहित कंफ्यूज हो गए। उन्होंने कहा, “क्या कह रहे हो आप, 2007 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच हुआ था ना,  इसके बाद पत्रकार ने सवाल दोहराया ‘वर्ल्ड कप नहीं एशिया कप की बात कर रहा हूं मै, फिर रोहित शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि मुझे नहीं पता और इस पर मैं क्या कह सकता हूं, हो सकता है इस बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में खेलती नजर आए। 
संभावित प्लेइंग-11 प्लेयर्स
भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और शाहीन शाह आफरीदी। 
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह हैं। 
Advertisement
Next Article