W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Asia Cup 2025 में India-Pakistan विवाद ने पकड़ा तूल, BCCI और PCB आमने-सामने

11:22 AM Sep 25, 2025 IST | Juhi Singh
asia cup 2025 में india pakistan विवाद ने पकड़ा तूल  bcci और pcb आमने सामने
Advertisement

Asia Cup 2025 का रोमांच जितना बढ़ रहा है, उतने ही विवाद भी सामने आ रहे हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे सुपर-4 मुकाबलों के दौरान लगातार घटनाएं घट रही हैं, जिन पर अब क्रिकेट बोर्ड भी सख्त रुख अपना रहे हैं। इस बार मामला दोनों देशों के खिलाड़ियों की हरकतों और आपसी बयानबाजी से जुड़ा है। 21 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद गन सेलिब्रेशन किया था। इसके बाद तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने फील्डिंग के दौरान प्लेन गिराने का इशारा किया। इन हरकतों ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नाराज कर दिया।

BCCI ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट

BCCI ने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट से औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों के वीडियो सबूत भी जमा किए गए हैं। बोर्ड का मानना है कि इन हरकतों से खेल की गरिमा को ठेस पहुंची है। अगर इस पर सुनवाई होती है तो दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ियों को कड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है। गन सेलिब्रेशन को लेकर साहिबजादा फरहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सफाई दी। उन्होंने कहा यह महज जश्न का एक पल था। मैं आमतौर पर ऐसा नहीं करता, लेकिन अचानक ख्याल आया तो मैंने कर दिया। मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग इसे कैसे लेंगे।

PCB ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ

उनके इस बयान से BCCI और ज्यादा भड़क गया। एक अधिकारी ने कहा, “उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया और साफ कर दिया कि उन्हें इस पर पछतावा नहीं है। ऐसे में यह खेल भावना के खिलाफ है। दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ दो शिकायतें दर्ज कराई हैं। पहला मामला: 14 सितंबर को टॉस के दौरान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया। दूसरा मामला: प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान को लेकर सूर्या के दिए बयान पर PCB ने एतराज जताया।

रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को ई-मेल भेजा

इन शिकायतों पर ICC ने संज्ञान लिया और रिपोर्ट मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को भेजी। इसके बाद रिचर्डसन ने सूर्यकुमार यादव को ई-मेल भेजा। मैच रेफरी रिचर्डसन ने ई-मेल में लिखा कि सबूतों और रिपोर्ट को देखने के बाद यह साफ होता है कि भारतीय कप्तान के बयान से खेल की छवि को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में उनके खिलाफ आरोप बनता है। यदि सूर्यकुमार यादव इन आरोपों को स्वीकार नहीं करते, तो इस पर सुनवाई होगी। सुनवाई में भारतीय कप्तान, PCB के प्रतिनिधि और मैच रेफरी मौजूद रहेंगे।

Also Read: ICC T20 Rankings में फिर छाए Abhishek, Varun और Hardik

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×