Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Asia Cup 2025 में Jasprit Bumrah की होगी वापसी, Selectors ने बनाए कड़े प्लान

09:13 AM Aug 12, 2025 IST | Juhi Singh

Asia Cup 2025 को लेकर टीम इंडिया का ऐलान अभी बाकी है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों के चयन को लेकर चर्चाओं का दौर तेज हो चुका है। इनमें सबसे ज़्यादा सुर्खियों में हैं स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, जिनकी फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पिछले कुछ समय से बहस का मुद्दा बने हुए हैं। इंग्लैंड दौरे पर केवल तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद माना जा रहा था कि बुमराह को एशिया कप से भी आराम दिया जा सकता है, लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स इस कहानी को पूरी तरह बदल रही हैं। न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्टर्स बुमराह को एशिया कप 2025 में शामिल करने के पक्ष में हैं। इस बार टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, क्योंकि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट तैयारी का अहम मौका होगा। छोटा फॉर्मेट होने के कारण मुकाबलों की संख्या भी सीमित रहेगी, जिससे बुमराह पर वर्कलोड का दबाव कम होगा।

Advertisement

पिछला खिताब बचाने का मौका

भारत ने पिछला एशिया कप अपने नाम किया था और इस बार टीम को खिताब डिफेंड करना है। बुमराह की मौजूदगी न सिर्फ गेंदबाज़ी आक्रमण को मज़बूती देगी, बल्कि विपक्षी टीमों पर मनोवैज्ञानिक दबाव भी बनाएगी। खास बात यह है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले बुमराह को लगभग डेढ़ महीने का आराम मिल चुका होगा, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चिंता कम है। जहां बुमराह की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, वहीं चयनकर्ताओं की निगाहें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल पर भी होंगी। इन दोनों युवा बल्लेबाज़ों का चयन टीम की बैटिंग लाइन-अप को लेकर संतुलन बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह को एशिया कप के चलते वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से आराम दिया जा सकता है। एशिया कप का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा, जबकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से शुरू होगा। ऐसे में उनके पास रिकवरी का समय सीमित होगा।

टीम का ऐलान 19 अगस्त तक संभव

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति 19 अगस्त तक टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है। हालांकि, अंतिम फैसला कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान हार्दिक पंड्या समेत सभी खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात में होगा। भारतीय क्रिकेट फैंस की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या बुमराह अपनी धारदार गेंदबाज़ी के साथ एक बार फिर टीम को खिताबी जीत दिला पाएंगे।

Also Read: Women's ODI World Cup: 50 दिन बाकी, Harmanpreet बोलीं ट्रॉफी की जीत का इंतजार खत्म करने को तैयार

Advertisement
Next Article